खेल

एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है : केएल राहुल

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आखिरी ओवर में 8 विकेट से हराने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई है।

मैच के बाद राहुल ने कहा, “एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हमारे पास बेहतरीन स्किल हैं लेकिन अहम मौकों पर हम उसका प्रयोग नहीं कर पाए।”

उन्होंने कहा,”अंकतालिका में अभी जो हमारी स्थिति है हम उससे कहीं ज्यादा बेहतर टीम हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि आखिरकार हमने मैच जीता। एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हमारे पास बेहतरीन स्किल हैं लेकिन अहम मौकों पर हम उसका प्रयोग नहीं कर पाए।”

क्रिस गेल को लेकर राहुल ने कहा, “क्रिस गेल पिछले कुछ हफ्ते से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे लेकिन 41 साल की उम्र में भी उनके अंदर रनों की भूख है। वो पहले दिन से ही खेलना चाहते थे और इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग भी कर रहे थे। उन्हें टीम से बाहर रखना एक मुश्किल फैसला था। हालांकि शेर को भूखा रखना भी जरुरी होता है। जब भी वो बैटिंग करते हैं तो काफी खतरनाक हो जाते हैं।”

आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोहली ने अपने 200वें मैच में 48 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब की तरफ से केएल राहुल 61 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस गेल ने 53 और मयंक अग्रवाल ने 45 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जगनमोहन रेड्डी पर कार्रवाई के लिए लॉ के 100 छात्रों ने लिखा सीजेआई को पत्र

Fri Oct 16 , 2020
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज पर आरोप लगाने और उन्हें सार्वजनिक करने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ लॉ के सौ छात्रों ने चीफ जस्टिस एसए बोब्डे को पत्र लिखा है। पत्र में न्यायपालिका पर गलत दबाव बनाने के लिए जगनमोहन रेड्डी पर कार्रवाई की मांग की गई है। […]