टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च होगा OnePlus 10 स्‍मार्टफोन, रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कथित तौर पर इसका कोडनेम Ovaltine है। हैंडसेट OnePlus 10 या OnePlus 10T मॉनिकर के साथ आ सकता है। इस फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। OnePlus 10 में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC देखने को मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसे OnePlus 10 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

जाने माने टिप्स्टर योगश बरार (@heyitsyogesh) ने Onsitego के साथ मिलकर इसके रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन ब्लैक कलर में है और पीछे की ओर कंपनी की ब्रैंडिंग है। इसमें पंच होल डिजाइन देखा जा सकता है और रियर में ट्रिपल कैमरा यूनिट दिखाई देती है। वॉल्यूम रॉकर फोन की दाहिनी स्पाइन पर दिया गया है। जबकि पावर बटन लेफ्ट स्पाइन पर है।



OnePlus 10 स्‍पेशिफिकेशन्‍स (specifications expected)
लीक्स के अनुसार, यह फोन OxygenOS 12 के साथ आ सकता है। इसमें 6.7 इंच का फुलएचडी एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। जैसा कि पहले बताया गया है कि यह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस हो सकता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है और 4,800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।

यह स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है जिसे इस साल मार्च में भारत में 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC, 12GB तक रैम और 5,000mAh की डुअल-सेल बैटरी के साथ 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

Share:

Next Post

7 दिन चलेगी बैटरी, दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई प्रीमियम Smartwatch

Sun Jun 12 , 2022
मुंबई: Garmin ने भारत में एक प्रीमियम फिटनेस बैंड Garmin Vivosmart 5 लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि ये वॉच एंड्रॉयड और आईफोन के साथ काम करता है और यूज़र्स टेक्स्ट मैसेज, कैलेंडर नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया अलर्ट, न्यूज अलर्ट और भी बहुत कुछ देख सकते हैं. इस नए फिटनेस बैंड को तीन […]