इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में ऑनलाईन सट्‌टा चलाने वाले पकड़ाए, सैकड़ों आईडी की जानकारी मिली

इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने डेडीबेट डॉट कॉम और ताज नाम की बेवसाइट्स से ऑनलाईन सट्‌टे चलाने वालो को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब 300 आईडी मिली। उनका नेटवर्क प्रदेश के बाहर तक फैला है। मामले में क्राइम ब्रांच अब जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने राजेन्द्र नगर के सहकार नगर में छापेमार कारवाई की। जिसमें राहुल पुत्र पदम चौधरी निवासी देवली थाना टोंक खुद देवास, सचिन पुत्र विक्रम सिंह, विजयराज पुत्र महेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम मोहम्मद पुर खरगोन मकान मालिक और राजेश पुत्र लालमणि निवासी सहकार नगर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल,4 कम्प्यूटर,लेपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है।


300 आईडी चल रही थी
क्राइम ब्रांच के अफसर के मुताबिक पकड़ाए आरोपी डेडीबेट डॉट काम,डायमंड डाट कॉम ओर ताज बेवसाईट्स के माध्यम से करीब 300 से ज्यादा आईडी दी थी। जिसमें रूपये ऑनलाइन जमा कराने के बाद उन्हें पासवार्ड दिया जाता था। कुछ आईडी बाहर की तरफ भी चल रही है। अफसर इस मामले में जांच की बात कर रहे है सभी को राजेन्द्र पुलिस के सुपर्द किया गया है। आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि वह साथियों के साथ मिलकर पूरा काम कर रहा था।

Share:

Next Post

खंडवा में 4 पैरों वाली बच्ची का जन्म, हैरान हुए लोग तो डॉक्टरों ने बताया इसके पीछे का साइंस

Tue Aug 22 , 2023
विदिशा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला (Women) ने एक बच्ची (Baby girl) को जन्म (Birth) दिया है, जिसके चार पैर (four legs) हैं. बच्ची स्वस्थ है, लेकिन डॉक्टरों (doctors) ने उसके बेहतर इलाज के लिए भोपाल (Bhopal) रेफर कर दिया […]