टेक्‍नोलॉजी

Oppo A16 फोन को मिला FCC सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च

टेक कंपनी Oppo का दमदार व नया Oppo A16 स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब इसे लेकर एक और नई खबर सामने आई है। Oppo A16 को अब अमेरिका (America) से भी एफसीसी सर्टीफिकेशन मिल गई है। इससे पहले इस फोन को दूसरी सर्टीफिकेशन एजेंसी जैसे यूरोप की ईसीसी, सिंगापुर(Singapore) की आईएमडीए और भारत की बीआईएस से भी सर्टीफिकेशन मिल चुकी है।

Oppo A16 का मॉडल नम्बर CPH2269 बताया गया है। अभी तक जो भी खबरें इस फोन के बारे में सामने आई हैं उनमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A15 का सक्सेसर माना जा रहा है। इसका अर्थ यह हुआ कि डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह स्मार्टफोन लगभग ओप्पो ए15 से कुछ मामलों में बेहतर होगा।



एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का साइज 163.78×75.62mm है। इसके रियर पैनल को देखकर लगता है कि इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है जबकि ओप्पो ए15 में बैटरी कैपिसिटी 4230mAh दी गई है। यह स्मार्टफोन कलर ओएस 11.1 पर ऑपरेट करेगा जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन होंगे।

ज्ञात हो कि ओप्पो की ए सीरीज का ही Oppo A15 स्मार्टफोन पिछले साल 15 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.52 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह कलर ओएस 7.2 पर ऑपरेट करता है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसके सपोर्ट में 2 मेगापिक्सल के 2 कैमरा दिए गए हैं। फ्रंट की साइड में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Bluetooth v5.00, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G जैसे ऑप्शन हैं। फोन में सभी बेसिक सेंसर भी दिए गए हैं और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का साइज 164.00 x 75.00 x 8.00mm है और भार 175 ग्राम है।

Share:

Next Post

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की मौत की संख्या पर ब्लॉगर ने उठाए सवाल, ड्रैगन ने किया कैद

Tue Jun 1 , 2021
बीजिंग। भारत के साथ गलवान घाटी झड़प (Galwan Valley Clash) में मारे गए चीन सेना (Chinese Army) के सैनिकों की संख्या पर संदेह जताने वाले एक लोकप्रिय चीनी ब्लॉगर (Chinese Blogger) को चीन में आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। इस ब्लॉगर को सोमवार को ‘चीनी नायकों और शहीदों’ को बदनाम करने […]