टेक्‍नोलॉजी

Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन इन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द होगा लांच, यहां हुआ स्‍पॉट

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । खबरे आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ओप्‍पों अपना नया व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन जल्‍द ही लांच सकती है । Oppo A74 5G फोन कई मल्टीपल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। इससे संकेत मिलता है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Oppo A74 का 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। Oppo A74 5G फोन मॉडल नंबर CPH2197 के साथ NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। इसके अलावा फोन को US FCC, TKDN, और Global Certification Forum (GCF) पर भी स्पॉट किया गया है। हम आपको यहां इस फोन से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

Oppo फोन NBTC वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2197 के साथ स्पॉट हुआ है। MySmartPrice की रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है। इस फोन को Oppo A74 5G बताया जा रहा है। हालांकि इस फोन की लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चल पाया है। यह सेम मॉडल नंबर FCC लिस्टिंग पर भी स्पॉट किया गया था। ये फोन ColorOS 11.1 बेस्ड Android 11 पर रन कर सकता है।

[relpopst]
Oppo A74 5G फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। यह फोन GCF और TKDN वेबसाइट पर भी स्पॉट हुआ है। इन सबसे संकेत मिलता है कि Oppo A74 5G फोन को जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Oppo A74 का 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। यह 4G वेरिएंट मॉडल नंबर CPH2219 के साथ स्पॉट हुआ है। इससे पहले ये फोन चाइना क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन (CQC) वेबसाइट, EEC, Indonesia TKDN, Indonesia Telecom, और Wi-Fi Alliance पर भी स्पॉट हुआ है। यह फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। दोनों वेरिएंट ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ आ सकता है। Oppo ने अभी तक Oppo A74 के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने हाल में भारतीय मार्केट में Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro को टीज किया है। इन स्मार्टफोन को भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Oppo Find X3 को कंपनी 11 मार्च को लॉन्च कर सकती है।

Share:

Next Post

Moto G50 और Moto G100 स्‍मार्टफोन जल्‍द देंगे दस्‍तक, मिलेगा बेहतरीन कैमरा

Wed Mar 3 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Motorola ने पिछले ही दिनों अपनी Moto G सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन Moto G10 और Moto G30 को शानदार फीचर्स के साथ युरोप में लाच किया था । इन दोनों ही स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मार्च महीने में भारत में भी दस्तक दे सकते हैं। […]