टेक्‍नोलॉजी

Oppo जल्‍द लेकर आ रहा Reno सीरीज का ये तगड़ा फोन, लॉन्‍च से पहले सामने आए धमाकेदार फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi)। OPPO जल्द ही OPPO Reno 10 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाली है। OPPO की इस लाइनअप में OPPO Reno 10, OPPO Reno 10 Pro और OPPO Reno 10 Pro+ शामिल होंगे। यह लाइनअप IMDA, TDRA और BIS समेत कई सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुकी है। Reno 10 Pro+ की लीक हुई हैंड्स-ऑन फोटो नजर आई हैं और यह गीकबेंच पर भी नजर आया है। अब, OPPO Reno 10 5G को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यहां हम आपको OPPO Reno 10 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


OPPO Reno 10 5G आया FCC सर्टिफिकेशन पर नजर
OPPO Reno 10 5G को FCC पर मॉडल नंबर CPH2531 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि फोन में सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन ColorOS 13.1 वर्जन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा। डाइमेंशन की बात की जाए तो OPPO Reno 10 5G की लंबाई 162.43 मिमी, चौड़ाई 74.19 मिमी और मोटाई 7.99 मिमी और वजन 185 ग्राम होगा। FCC डॉक्यूमेंट्स में दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है।

FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से OPPO Reno 10 5G के बारे में कोई अन्य जानकारी का पता नहीं चला है। Reno 10 लाइनअप की कई लिस्टिंग से साफ हुआ है कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लीक हुए रेंडर के अनुसार, Reno 10 सीरीज में पिल शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल और स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ समान डिजाइन मिलने की संभावना है। Reno 10 5G में 6.7 इंच की FHD + OLED डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन में कथित तौर पर Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलेगा।

Share:

Next Post

एक परिवार में इतने गम, पिता और छोटे भाई की मौत से टूटे बेटे ने खाया जहर, सदमे में मां को भी दिल का दौरा

Tue May 16 , 2023
लखनऊ। यहां के त्रिवेणी नगर की मौसमबाग कालोनी में रिटायर्ड इंजीनियर नागेंद्र प्रतापसिंह (Retired Engineer Nagendra Pratap Singh) के पोते कृष्णकांत का विगत 31 मार्च को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।  बेटे की मौत से सदमे में डूबे पिता सूरज प्रतापसिंह ने भी उसी दिन अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर […]