टेक्‍नोलॉजी

iPhone 14 Pro को सस्‍ते में खदीने का मौका, सेल में मिल रहा धमाकेदार डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। दिग्‍गज टेक कंपनी Apple ने करीब एक महीने पहले अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 Series लॉन्च की. इस सीरीज के चार मॉडल्स में से जिन मॉडल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया और खरीदा जा रहा है, वो इस सीरीज के प्रो मॉडल्स हैं. एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले इन प्रो मॉडल्स की शुरुआती कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है जिसकी वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पा रहा है. बता दें कि अगर आप भी इसी वजह से इस फोन को अपने नाम नहीं कर पा रहे हैं तो अमेजन (Amazon) आपको एक शानदार मौका दे रहा है. दरअसल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) से आप iPhone 14 Pro को सिर्फ 23 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं..

23 हजार रुपये में घर ले जाएं iPhone 14 Pro!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 Pro के 256GB वाले वेरिएंट को अमेजन पर 1,39,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसे 23 हजार रुपये में घर लेकर जाने के लिए आपको डील का नों-कॉस्ट ईएमआई ऑफर लेना होगा जो खास Amazon Pay ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है. इस बैंक के कार्ड यूजर्स iPhone 14 Pro को 23,317 रुपये की कीमत पर घर लेकर जा सकते हैं. इसके बाद उन्हें यही कीमत, हर महीने छह महीने तक देनी होगी.



बिना ईएमआई के ऐसे सस्ते में खरीदें iPhone
अगर आप iPhone 14 Pro को बिना ईएमआई के खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एडिश्नल ऑफर्स की मदद से आप भी इसे सस्ते में ले सकते हैं. ICICI Bank, Axis Bank और Citi Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप एक हजार रुपये बचा सकते हैं और पुराने फोन के बदले में इस फोन को खरीदकर 15,750 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस तरह, आप 1,39,900 रुपये के iPhone 14 Pro को 1,23,150 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 14 Pro के फीचर्स
iPhone 14 Pro के इस 256GB वाले वेरिएंट में आपको 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर (XDR) डिस्प्ले दिया जा रहा है. A16 बायोनिक चिप पर काम करने वाले ऐप्पल के इस 5G स्मार्टफोन में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमेरी सेंसर और तीन 12MP के सेंसर शामिल हैं. ये फोन 12MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इस फोन के स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता है, इसमें ऑडियो जैक नहीं है और iPhone 14 Pro क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आता है.

Share:

Next Post

ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षाकर्मियों ने चलाई गोलियां, गुस्‍साये लोगों की आगजनी और तोड़फोड़

Sun Oct 9 , 2022
नई दिल्‍ली । ईरान (Iran ) में हिजाब (Hijab) का मुद्दा लगातार हिंसक बना हुआ है. अब, हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग (firing) कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा और सड़कों पर उतर अपना विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. इस दौरन आगजनी […]