बड़ी खबर व्‍यापार

केवल 26 रुपये में विदेश घूमने का मौका, इस एयरलाइंस का Unbelievable ऑफर


नई दिल्ली: अगर आप कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन एयर ट्रैवल का किराया देखकर आपको बजट बिगड़ने का डर है. तो फिर आपके लिए इस डेस्टिनेशन पर जाने का बढ़िया मौका है, क्योंकि यहां के लिए आपको एयर टिकट सिर्फ 26 रुपये में मिल जाएगा.

26 रुपये में पहुंचे वियतनाम
जी हां, ये शानदार ऑफर वियतनाम की VietJet एयरलाइंस ने निकाला है. कंपनी सिर्फ 9,000 वियतनामी डोंग (VND) के एयर फेयर पर टिकट ऑफर लेकर आई है. भारतीय मुद्रा के मुकाबले वियतनामी मुद्रा का मूल्य काफी कम है और 9,000 वियतनामी डोंग करीब 25 से 30 रुपये तक होता है. एयरलाइंस का ये ऑफर सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट की फ्लाइट के लिए है.


ये होगी ट्रैवल की टाइमलाइन
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 13 जुलाई तक टिकट कराना होगा. जबकि आप ट्रैवल के लिए 26 मार्च 2023 के बाद का समय चुन सकते हैं. जबकि इंडियन पैसेंजर के लिए ये ऑफर सितंबर से शुरू होगा. वो नई दिल्ली और मुंबई से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और फू क्योक के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

शुरू की इंडिया से ये सर्विस
VietJet ने हाल ही में इंडिया से 5 नए इंटरनेशनल रूट पर एयर सर्विस शुरू की हैं. इसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरू को डा नांग शहर से जोड़ा गया है. जबकि उसकी 4 एयर रूट पर सर्विस पहले से है. इसमें दिल्ली और मुंबई से हनोई और हो ची मिन्ह सिटी की सर्विस शामिल है.

घूमने के लिए फेमस है वियतनाम
नेचर लवर्स के बीच वियतनाम को काफी पसंद किया जाता है. यहां मनाए जाने वाले बौद्ध फेस्टिवल पूरी दुनिया में फेमस हैं. वहीं यहां बने पैगोडा को देखने दुनिया के कई देशों से लोग आते हैं. वियतनाम खूबसूरत बीचेज और पहाड़ी इलाकों के सौंदर्य के लिए पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

Share:

Next Post

118 दिनों तक विश्राम करेंगे भगवान विष्‍णु, देवशयनी एकादशी पर इस तरह कराया जाता है शयन

Sun Jul 10 , 2022
नई दिल्ली। चातुर्मास व्रतों (Chaturmas fasts) का महीना किया जाता है। सावन से लेकर कई व्रत इस दौरान आते हैं। इस साल 10 जुलाई को चातुर्मास शुरू हो रहे हैं, देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं। देवशयनी एकादशी से देवोत्थान एकादशी तक यानी […]