भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अतिथि शिक्षकों की सेवाओं के लिए जारी हुआ आदेश

भोपाल। प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने उनकी सेवाएं बढ़ाने के संबंध में एक आदेश जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, इस आदेश के जारी होने से अतिथि शिक्षकों को सीधा फायदा होगा, क्योंकि उनकी सेवाएं बढ़ गई हैं।
जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षकों से सेवाएं महज शिक्षण सत्र रहने तक ली जाती है, शिक्षण सत्र समाप्त होते ही उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाती है, लेकिन इस बार शिक्षण सत्र समाप्त होने के बाद सरकार द्वारा आदेश जारी कर तत्काल उनकी सेवाओं में बढ़ोतरी कर दी गई है, आईये जानते हैं अतिथि शिक्षकों का कितना समय बढ़ाया गया है।



लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्त, प्रशिक्षण, अवकाश के कारण विद्यार्थियों के पठन-पाठन प्रभावित न हो इसके लिए संचालनालय के संदर्भित निर्देशों के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालय में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में परीक्षा मूल्यांकन तथा परीक्षाफल तैयार करने संबंधी कार्य 30 अप्रैल 2023 के पूर्व संपादित किया जाए, इसलिए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

Share:

Next Post

मप्र में होगा हाइवे पुलिस का होगा गठन

Thu Apr 6 , 2023
राजमार्गों पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं रोकने की कवायद भोपाल। मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाइवे पुलिस का गठन किया जाएगा, जो सीधे पुलिस मुख्यालय के अधीन होगी। इसमें प्रदेश को आठ जोन में बांटा जाएगा। उज्जैन, इंदौर, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल में एसपी और रीवा, […]