भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

60 दिन की पैरोल अवधि बढ़ाने का अब तक नहीं आया आदेश

  • जेल अधिकारी दुविधा में, 23 से शुरू होनी है बंदियों की वापसी

भोपाल। कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। इस पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 60 दिन की पैरोल अवधि बढ़ाने जाने के संकेत पिछले सप्ताह दिए थे, लेकिन इस संबंध में आदेश सेंट्रल जेल नहीं पहुंचा है। पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद 23 जून से बंदियों की जेल में वापसी शुरू होनी है। आदेश नहीं आने के कारण जेल अधिकारी व बंदी दोनों ही गफलत में हैं।
राज्यपाल के निधन के कारण मंगलवार को राजकीय शोक घोषित किए जाने के बाद अब आज शाम तक पैरोल की अवधि बढ़ाने संबंधी आदेश आने की उम्मीद जताई जा रही है। जेल अधिकारी भी पैरोल की अवधि बढ़ाने संबंधी आदेश का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर जेलों की स्थिति विस्फोट पर बैठने जैसी है। रायसेन में काफी संख्या में कैदी संक्रमित मिले हैं। इसी आशंका के चलते देश में पहला लॉकडाउन शुरू होते ही सजायाफ्ता बंदियों व वृद्ध बंदियों को आपातकालीन पैरोल पर रिहा कर दिया गया था। निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद आपातकालीन पैरोल एक माह और बढ़ा दिया था। अब भी कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। संक्रमण के हालातों को देखते हुए जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल मुख्यालय का निरीक्षण के दौरान 2 माह और पैरोल अवधि बढ़ाने के संकेत दिए थे। इससे बंदियों व जेल अधिकारियों ने कुछ राहत महसूस की थी।

आज तक नहीं आया आदेश
जेल सूत्रो ने बताया कि मंगलवार तक पैरोल की अवधि बढ़ाए जाने का कोई आदेश मुख्यालय से नहीं आया है। अगर आज भी आदेश नहीं आता है तो पैरोल पर गई बंदियों को जेल में वापसी करनी होगी। उन्होंने बताया कि 21 जून से पैरौल पर गए बंदियों की वापसी शुरू हो जाएगी।

Share:

Next Post

अब वीडियो के जरिए किसानों की कर्ज माफी का सबूत देगी कांग्रेस

Wed Jul 22 , 2020
जिन किसानों का 50 हजार तक कर्ज माफ हुआ उनका वीडियो बनाया जाएगा भोपाल। मध्य प्रदेश में अब 24 नहीं 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। बिसात बिछ चुकी है। मुद्दे कुछ तय कर लिए गए हैं। कुछ ढूंढे जा रहे हैं। लेकिन एक मुद्दा पूरी गर्माहट के साथ छाया रहेगा वो है-किसान और कर्जमाफी। […]