इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो और तीन विधानसभा से नहीं बन रहा संगठन का तालमेल, अभी तक एक भी वार्ड में बैठक नहीं

  • बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए होना है बैठक, लेकिन मंडल अध्यक्षों ने अभी तक तय नहीं किया कार्यक्रम

इन्दौर। भाजपा इन दिनों बूथ सशक्तिकरण अभियान के चलते प्रत्येक वार्ड में जाकर पदाधिकारियों की बैठक ले रही है और वार्ड स्तर पर संगठन कितना मजबूत है, उसका आकलन भी किया जा रहा है, लेकिन अभी तक दो और तीन नंबर के 27 वार्डों में एक भी बैठक नहीं रखी गई है। यहां के मंडल अध्यक्षों ने अभी तक मंडल का कार्यक्रम नगर संगठन को नहीं भेजा है। इससे अब सभी विधानसभाओं की बैठकें निपटने के बाद होने की संभावना नजर आ रही है।

विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर भाजपा का नगर संगठन चाह रहा है कि निष्क्रिय और काम को टालने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए, ताकि संगठन मजबूत हो और काम करने वालों को मौका मिल सके। इसको लेकर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे खुद पार्टी द्वारा दिए गए कामकाज की समीक्षा करने और पदाधिकारियों के कामकाज का आकलन करने निकले हैं।


अभी तक शहर के 85 वार्डों में से करीब 40 वार्डों की बैठकें हो चुकी हैं और इनकी एक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इसके साथ ही मतदाता सूची में किस वार्ड द्वारा कितना काम किया गया, उसका आकलन भी किया जा रहा है। अभी तक 1, 4, 5 और राऊ विधानसभा की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन 2 और 3 नंबर विधानसभा के मंडल अध्यक्षों ने अभी तक बैठक का कार्यक्रम तय करके नगर संगठन को नहीं भेजा है। इससे यहां की बैठकें देरी से होने की संभावना है। 2 नंबर में 17 और 3 नंबर में 10 वार्ड हैं। यानि कुल 27 वार्डों में 27 बैठकें होना हैं। संगठन चाह रहा है कि जल्द ही बैठकों का कार्यक्रम आ जाए तो बैठक हो और उसकी रिपोर्ट बनाकर जल्द से जल्द बदलाव की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Share:

Next Post

नई शिक्षा नीति, सप्लीमेंट्री की पहली परीक्षा 18 जनवरी से, 32 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

Mon Dec 26 , 2022
कल होने वाली बीबीए की परीक्षा स्थगित, अब 2 जनवरी के बाद इंदौर। यूनिवर्सिटी (university) में परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अव्यवस्थाएं खत्म नहीं हो रही हैं। कल से शुरू होने वाली बीबीए (BBA) की परीक्षा ऐनवक्त पर स्थगित कर दी गई। अब नया टाइम टेबल 2 जनवरी के बाद का जारी किया का गया है, […]