• img-fluid

    ऑस्कर कमेटी ने Will Smith को 10 साल के लिए किया बैन

  • April 10, 2022

    बीते दिनों लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater of Los Angeles) में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी (Oscar Award Ceremony) में विल स्मिथ द्वारा कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारे जाने के बाद अब अभिनेता विल स्मिथ को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑस्कर में हुए इस थप्पड़ कांड की वजह से अब विल स्मिथ को ऑस्कर में जाने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    अब वह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी प्रोग्राम में वर्चुअल या व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि ऑस्कर्स 2022 में उन्हें किंग रिचर्ड नाम की फिल्म के लिए जो अवॉर्ड मिला है वो वापस नहीं लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार एकेडमी ने एक बयान में कहा, ”विल स्मिथ के व्यवहार के जवाब में हम आज जो कार्रवाई कर रहे हैं, वो हमारे कलाकारों और मेहमानों की सुरक्षा की रक्षा करने और अकादमी में विश्वास बहाल करने के एक बड़े लक्ष्य की ओर एक कदम है।”



    उल्लेखनीय है,94 वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी ज़ेडा पिंकेट के गंजेपन पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विल को गुस्सा आ गया। जेंडा को एलोपेसिया बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। क्रिस ने ऑस्कर के मंच पर कहा कि फिल्म ‘जी.आई, जेन 2’ में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है। यह बात विल को बेहद खराब लगी। जिसके बाद विल स्टेज पर गए और क्रिस को थप्पड़ मारकर वापस अपनी सीट पर लौट आए। क्रिस को गालियां देते हुए वह बोले- मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जुबान पर दोबारा मत लाना। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। हालांकि बाद में विल स्मिथ ने इस मामले में क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली थी।

    Share:

    Malaika Arora ने एक्सीडेंट के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, सभी को कहा शुक्रिया

    Sun Apr 10 , 2022
    फिल्म अभिनेत्री मलायका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में पनवेल में राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल नई मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, मलाइका अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और वह हॉस्पिटल से घर भी आ चुकी हैं। वहीं अब उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved