मनोरंजन

ओटीटी का उठा भरोसा, नई फिल्मों का इस तरकीब से होगा सौदा

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को खरीदने वाले ओटीटी की हालत देखते हुए बाकी सभी ओटीटी अब चौंकाने हो गए हैं। सिनेमाघरों के लिए बनने वाली फिल्मों को ओटीटी के लिए खरीदने से पहले अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के प्रमुख कोई भी सौदा आंख बंद करके नहीं करेंगे। इंडस्ट्री में मौजूद ट्रेड सूत्र बताते हैं कि अब सभी ओटीटी किसी भी फिल्म को खरीदने से पहले उस फिल्म को देखेंगे, तब फैसला करेंगे कि उस फिल्म का मूल्य क्या हो सकता है?

9 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की आंखें खोल दी हैं। अब तक सिनेमाघरों के लिए बनी फिल्म को सभी ओटीटी कलाकारों की लोकप्रियता और उनके प्रभाव को देखते हुए ही खरीदते रहे हैं। उस हिसाब से ही फिल्मों के मूल्यों का आंकलन किया गया और उसी हिसाब से सौदा पक्का हुआ।

लेकिन ओटीटी पर रिलीज हुई हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को देखने के बाद ओटीटी मालिकों के सारे भ्रम टूट गए हैं। अब वह किसी भी फिल्म को खरीदने से पहले उसके निर्माताओं से एक स्क्रीनिंग की मांग पर बातचीत कर रहे हैं। ये फिल्म न तो इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार को अपेक्षित दर्शक दिला सकी और न ही इसके ग्राहकों की संख्या में भी उल्लेखनीय इजाफा कर सकी।

सूत्र बताते हं कि एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग की यह गाज उन फिल्मों पर गिरने वाली है जो अब ओटीटी पर भविष्य में रिलीज होंगी। रिलीज से पहले ही ‘लक्ष्मी’ की लोकप्रियता दर्शकों के बीच सातवें आसमान पर थी। ट्रेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और समीक्षकों ने भी खूब सराहना की। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तब पता चला कि किसी किताब के बारे में उसका कवर पेज देखकर अंदाजा लगा लेना कितनी गलत बात है? दिवाली के मौके पर फिल्म एकदम फुस्स पटाखा निकली। अक्षय की लोकप्रियता की वजह से फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड तो जरूर बनाया लेकिन अगले ही दिन फिल्म की असलियत देख जब लोगों ने दूसरे ओटीटी की तरफ मुंह फिरा लिया।

ओटीटी को सबसे बड़ा घाटा इसी विश्वास का हुआ है। और, यहीं से बदल गया ओटीटी संचालकों का मूड। मंगलवार को दिन भर ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग की बात चलती रही। हालांकि, प्राइम वीडियो ने इन सारी खबरों को महज अफवाह बताया है लेकिन फिल्म जगत के लोग कह रहे हैं कि ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों की विफलता आने वाली फिल्मों की राह कठिन कर देती हैं। ‘कुली नंबर 1’ के साथ ‘द बिग बुल’ और ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज के लिए कतार में लग चुकी हैं। लेकिन, इन फिल्मों के सौदे की भी फिर से समीक्षा होने की बातें सामने आ रही हैं।

Share:

Next Post

24 घंटे में दो बैंकों पर RBI का एक्शन, अब इस बैंक पर भी लगी पाबंदी

Wed Nov 18 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लक्ष्मी विलास के बाद एक और बैंक पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि, ये पाबंदी महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर लगी है। आरबीआई के मुताबिक उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद […]