मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में कल एक हिंदू मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ और दीवारों पर लिखी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यहां हिन्दूवादी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है।
उत्तरी मेलबोर्न के मिलपार्क में स्थित स्वामी नारायण मंदिर में सुबह तोडफ़ोड़ की जैसे ही खबर फैली यहां भारतीय मूल के लोग एकत्रित हो गए। दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए थे, साथ ही आतंकवादी जनरल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताया गया था। उधर स्वामी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस बर्बरता और नफरत भरे हमलों से हम बहुत दु:खी हैं।
नई दिल्ली: दुनियाभर में हर शख्स का एक ही सपना होता है कि वह अपने सपनों के घर को बना कर उसमें रह सके. जिसके लिए हर कोई काफी मेहनत भी करते नजर आता है. फिलहाल घर बनाना काफी खर्चीला है, जिसमें अक्सर काफी ज्यादा समय लग जाता है. नींव से लेकर दीवार और फिर […]
लंदन । पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान सरकार ( Imran Government) विपक्षी दलों और जनता दोनों के निशाने पर है। विपक्षियों को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। लंदन में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि इमरान सरकार देश की समस्याओं से भाग रही है, बिगड़ती आर्थिक स्थिति, महंगाई और […]
डेस्क। कई बार कुछ कपल ऐसे होते हैं, जिन्हें पब्लिक प्लेस पर मौजूद लोगों से फर्क नहीं पड़ता और सरेआम अश्लील हरकत करने पर उतारूं हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान (Pakistan Flight) में देखने को मिला, जब एक कपल फ्लाइट में मौजूद सैकड़ों लोगों के सामने Kiss करना शुरू कर दिया। इस हरकत […]
बीजिंग। कोरोना काल में चीन(China) के बाजार में सेक्स डॉल्स (Sex Dolls) की भरमार है. एक दम से चीन(China) में सेक्स डॉल्स का कल्चर(Culture of Sex Dolls) काफी तेजी से बढ़ा. बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन की सबसे बड़ी सेक्स डॉल फैक्ट्री (China’s biggest sex doll factory) के फोटो भी जमकर वायरल […]