विदेश

ऑस्ट्रेलिया में मंदिर में तोडफ़ोड़ के बाद भडक़ा आक्रोश

मेलबोर्न।  ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में कल एक हिंदू मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ और दीवारों पर लिखी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यहां हिन्दूवादी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है।

उत्तरी मेलबोर्न के मिलपार्क में स्थित स्वामी नारायण मंदिर में सुबह तोडफ़ोड़ की जैसे ही खबर फैली यहां भारतीय मूल के लोग एकत्रित हो गए। दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए थे, साथ ही आतंकवादी जनरल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताया गया था। उधर स्वामी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस बर्बरता और नफरत भरे हमलों से हम बहुत दु:खी हैं।

Share:

Next Post

फोल्डिंग चेयर के बाद अब आई है फोल्डिंग घर, जानिए कीमत

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली: दुनियाभर में हर शख्स का एक ही सपना होता है कि वह अपने सपनों के घर को बना कर उसमें रह सके. जिसके लिए हर कोई काफी मेहनत भी करते नजर आता है. फिलहाल घर बनाना काफी खर्चीला है, जिसमें अक्सर काफी ज्यादा समय लग जाता है. नींव से लेकर दीवार और फिर […]