बड़ी खबर

50 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग में


नई दिल्ली । दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्केट में (In Delhi’s Bhagirath Palace Market) लगी भीषण आग में (In Massive Fire) 50 से ज्यादा दुकानें (Over 50 Shops) जलकर खाक हो गईं (Burnt to Ashes) । अग्निशमन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि आग पर काबू पा लिया गया, कूलिंग प्रक्रिया अभी भी जारी है।


दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, गुरुवार की रात करीब 9.20 बजे एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। बाद में आग अन्य दुकानों में भी फैल गई। देखते ही देखते लगभग 50 दुकानें आग की चपेट में आ गईं और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियों के कारण दमकल गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने में मुश्किल हुई।

उन्होंने कहा, आग भागीरथ पैलेस बाजार में गुरुद्वारे के पास दुकान नंबर 1868 में लगी थी। अब तक 40 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गर्ग ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। अब 22 फायर टेंडर कूलिंग ऑपरेशन के लिए काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या कर फरार एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fri Nov 25 , 2022
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई महिला (Australian Woman) की हत्या करने के बाद 2018 से फरार चल रहे (Absconding since 2018 after Killing) एक व्यक्ति (A Man) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को (On Friday) गिरफ्तार कर लिया (Arrested)। हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने आरोपी के बारे में सूचना देने पर एक मिलियन […]