बड़ी खबर

ऑक्सीजन चोरबाजारी केस: आरोपी नवनीत कालरा को दिल्‍ली की कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

नई दिल्ली: दिल्ली खान मार्केट(Delhi Khan Market) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने नवनीत कालरा को गिरफ्तार किया था। कालरा को पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया। दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी। नवनीत कालरा के वकील ने इसका विरोध किया।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में नवनीत कालरा के तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण (Infection) की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है।



हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे। इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी।

जिला अदालत ने 13 मई को नवनीत कालरा की अंतरिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि कारोबारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और ‘पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए’ उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। इसके बाद, आरोपी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसने भी निचली अदालत के फैसले से सहमत होते हुए उसकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

दअसल, इस मामले की शुरुआत 6 मई को हुई थी जब लोधी थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे। इन लोगों से पूछताछ के बाद ही खान मार्केट के कुछ रेस्त्रां में ऑक्सीजन कंसंट्रेर छिपाए होने का सुराग मिला था ।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue May 18 , 2021
18 मई 2021 18 मई 2021 1. अश्व की सवारी, भाला ले भारी। घास की रोटी खाई, जारी रखी लड़ाई। उत्तर. ……राणाप्रताप 2. देकर एक झटका, फांसी पर लटका। इन्कलाब का शोला, जिंदाबाद बोला। उत्तर. ……….भगत सिंह 3. खादी को पहना, और अहिंसा को पूजा। फिर भी लाठी हाथ में रखी, पिता बना दूजा। उत्तर. […]