टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

IPO लाने की तैयारी में ओयो, सेबी के पास दोबारा करेगी आवेदन

नई दिल्ली (New Delhi)। सॉफ्टबैंक समूह समर्थित बजट आतिथ्य श्रृंखला (SoftBank Group-backed budget hospitality chain) ओयो (Oyo) अपने बहुप्रतिक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (much-awaited Initial Public Offering -IPO) लाने की तैयारी कर रहा है। निवेशक लंबे समय से ओयो के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं।


सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं बाजार विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दाखिल अपना मौजूदा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) वापस लेने का आवेदन किया है। वह आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि वह बॉन्ड जारी करने के बाद फिर संशोधित डीआरएचपी फाइल करना चाहती है।

क्या होता है डीआरएचपी
डीआरएचपी एक दस्तावेज होता है, जिसमें कंपनी के वित्तीय, ट्रेड ऑपरेशन, इंडस्ट्री में स्थिति, प्रमोटर, और लिस्टेड या अनलिस्टेड ट्रेडर्स के बारे में विस्तृत जानकारी होती है। कंपनी डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने की अपनी री-फाइनेंसिंग प्लानिंग को जल्द फाइनल करने वाली है। ओयो में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप का भी पैसा लगा है।

Share:

Next Post

IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC लिमिटेड के विलय को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी

Sun May 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के साथ आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) की विलय प्रक्रिया (Merger process) एक कदम और आगे बढ़ी है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयरधारकों ने आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) के साथ बैंक के मर्जर को अपनी मंजूरी दे दी है। बैंक […]