बड़ी खबर

पदम विभूषण से सम्मानित मशहूर गायिका प्रभा अत्रे का निधन


पुणे । पदम विभूषण से सम्मानित (Padma Vibhushan Awarded) मशहूर गायिका (Famous Singer) प्रभा अत्रे (Prabha Atre) का निधन हो गया (Passes Away) । प्रभा अत्रे ने आज सुबह 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली । उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।


दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था । उनका मुंबई में एक कार्यक्रम था, वह इस कार्यक्रम में हिस्सा ले पाती कि उससे पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था।

प्रभा अत्रे का जन्म पुणे में 13 सितंबर 1932 को हुआ था। प्रभा जब 8 साल की थीं, तो उनकी मां इंदिराबाई अत्रे की हेल्थ खराब होने लगी थी। तब उनके किसी ने दोस्त ने क्लासिकल म्यूजिक सुनने की सलाह दी और कहा कि इससे उनकी हेल्थ में सुधार होगा। इसके बाद वह क्लासिकल म्यूजिक सुनने लगीं थीं। तभी से प्रभा बचपन से ही म्यूजिक का शौक का था। साल 1990 में उन्हें पद्मश्री, साल 2002 में पद्म भूषण और 2022 में पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Share:

Next Post

इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया नीतीश कुमार ने

Sat Jan 13 , 2024
नई दिल्ली । नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इंडिया गठबंधन के संयोजक (Coordinator of India Alliance) बनाए जाने का प्रस्ताव (Proposal of being Made) ठुकरा दिया  (Rejected) । विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में जदयू की ओर से अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन […]