खेल

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे चिगम्बुरा

रावलपिंडी। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी एल्टन चिगम्बुरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जिम्बाब्वे की टीम टी-20 श्रृंखला का पहला मैच 6 विकेट से हार चुकी है।

चिगम्बुरा ने अपने फैसले की जानकारी जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को दे दी है। जेडसी के मुताबिक हरफनमौला खिलाड़ी चोटों के कारण संन्यास ले रहे हैं और साथ ही वह युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं।

चिगम्बुरा ने 2002 और 2004 में अंडर-19 विश्व कप में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2011 में भी सीनियर टीम में रहते हुए विश्व कप खेला हैं। विश्व कप-2015 में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। चिगम्बुरा ने अपने देश के लिए 14 टेस्ट, 213 एकदिनी और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

34 साल के खिलाड़ी ने 5,782 रन बनाए हैं और 138 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 80 मैचों में टीम की कप्तानी भी की है। जिनमें 62 एकदिनी और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Mon Nov 9 , 2020
– एचडीएफसी को सबसे ज्‍यादा फायदा, रिलायंस को हुआ भारी नुकसान नई दिल्‍ली। सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,30,219.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक रहा, जबकि आरआईएल को भारी नुकसान हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज […]