बड़ी खबर व्‍यापार

टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

– एचडीएफसी को सबसे ज्‍यादा फायदा, रिलायंस को हुआ भारी नुकसान

नई दिल्‍ली। सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,30,219.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक रहा, जबकि आरआईएल को भारी नुकसान हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर 9 अन्य के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।

समीक्षाधीन हफ्ते में एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 68,430.18 करोड़ रुपये बढ़कर 7,19,948.29 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान एचडीएफसी का मार्केट कैप 38,484.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,83,771.94 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 34,892.98 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,05,629.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 33,649.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,980.79 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस का मार्केट कैप 22,489.7 करोड़ रुपये बढकर 4,74,242.93 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 16,285.35 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ 10,16,239.59 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 8,810.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,363.69 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5,169.03 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ 4,92,067.57 करोड़ रुपये और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 2,008.11 करोड़ रुपये बढ़कर 2,30,824.35 करोड़ रुपये रहा।

आरआईएल को 17,141.77 करोड़ रुपये का घाटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण 17,141.77 करोड़ रुपये घटकर 13,72,017.43 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, मार्केट कैप के लिहाज से सेंसेक्‍स शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज का स्थान रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अर्नब गोस्वामी को प्रताडि़त कर रही है राज्य सरकार: नारायण राणे

Mon Nov 9 , 2020
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने कहा कि राज्य सरकार टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को प्रताडि़त कर रही है। अगर अर्नब को कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही होगी। नारायण राणे ने कहा कि अर्नब को तलोजा जेल में शिफ्ट करने से उसकी जान को खतरा बढ़ […]