विदेश

चाय की चुस्कियों में पाकिस्तान दिवालिया, चाय छोड़ दे तो कर्ज से राहत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) यदि केवल चाय पीना छोड़ दे तो आईएमएफ (IMF) से मिलने वाले कर्ज की एक किस्त बच सकती है। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) चाय की पत्ती के आयात पर ही आधा बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है।

दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान में कंगाली के बावजूद चाय की खपत कम नहीं हो रही। पाकिस्तान में एक कप चाय की औसत कीमत 50 रुपए है और प्रतिदिन एक व्यक्ति औसतन तीन कप चाय पीता है। इस हिसाब से एक व्यक्ति औसतन 4500 रुपए महीने की चाय पीता है, जबकि देश में न्यूनतम मजदूरी 15000 रुपए प्रतिमाह है।


चाय आयात पर भारी विदेशी मुद्रा खर्च

पाकिस्तान कभी चाय का उत्पादन खुद करता था, लेकिन आज आधा बिलियन डॉलर चाय के आयात पर खर्च कर रहा है, जबकि सरकार का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है।

दो साल चाय पीना छोड़ दे तो

अगर देश दो साल तक चाय पीना छोड़ दे तो उसके आर्थिक हालात काफी हद तक सुधर सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक चाय पर खर्च की जाने वाली राशि आईएमएफ के बेलआउट पैकेज की एक किस्त बराबर है

Share:

Next Post

एक बार फिर बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा शो? जानें कब आएगा आखिरी एपिसोड

Sat Apr 15 , 2023
मुंबई: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जब ऑफ एयर हुआ था, तो इस शो के फैंस काफी निराश हो गए थे. हालांकि फिर सितंबर 2022 में इस शो को एक बार फिर से शुरू किया गया था. वहीं अब कहा जा रहा है कि जल्द ही ये सीजन […]