बड़ी खबर विदेश

पाकिस्तान : नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 45 लोगों की मौत, 60 घायल

 

पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में मस्जिद (mosque) में नमाज के दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने खुद को विस्फोट (explosion) के साथ उड़ा लिया।  इस आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर कम से कम 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं।


घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बम ब्लास्ट की घटना मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुई है। पेशावर की इस मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनाई दी थी।

अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके के पीछे कौन है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय यह इलाका खचाखच भरा रहता है।

Share:

Next Post

अपने परमाणु प्रतिक्रिया दल को सक्रिय कर दिया अमेरिका ने

Fri Mar 4 , 2022
नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukraine) के जापोरिज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Zaporijhia Nuclear Power Plant) में आग (Fire) लगने पर अमेरिकी ऊर्जा सचिव (US Secretary of Energy) जेनिफर ग्रानहोम (Jennifer Granholm) ने शुक्रवार को कहा कि ऊर्जा विभाग ने ‘अपने परमाणु घटना प्रतिक्रिया दल (Its Nuclear Response Team) को सक्रिय कर दिया (Activated) है’ और स्थिति […]