खेल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह पर लगाए थे आरोप, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार को एसीसी कैलेंडर 2023-24 की घोषणा की थी। इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने एकतरफा करार दिया था। उन्होंने इसके लिए एसीसी के अध्यक्ष जय शाह की आलोचना भी की थी। इस पर एसीसी ने पलटवार किया है। उसने कहा है कि कैलेंडर दिसंबर 2022 को पाकिस्तान बोर्ड सहित सभी सदस्यों के साथ साझा किया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि, कुछ अन्य सदस्यों ने कैलेंडर पर अपनी राय शेयर की थी।

नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तंज कसा था। उन्होंने लिखा था, ”एसीसी कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से पेश करने के लिए धन्यवाद जय शाह, विशेष रूप से एशिया कप 2023 में, जिसका मेजबान पाकिस्तान है। जब आप इससे जुड़े हैं, तो आप हमारे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का कैलेंडर भी पेश कर सकते हैं।”

एसीसी ने अपने बयान में क्या कहा?
इसके जवाब में एसीसी ने अपने बयान में लिखा, “हम यह बताना चाहते हैं कि कैलेंडर को 13 दिसंबर 2022 को हुई डेवलेपमेंट व फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी की बैठक में मुहर लगने के बाद ही जारी किया गया था। इसे एसीसी के सभी सदस्यों को शेयर किया गया था और उनसे बात की गई थी। सभी सदस्य देशों को 22 दिसंबर 2022 को ईमेल भेजे गए थे। कई सदस्यों ने जवाब में अपने विचार भी भेजें, लेकिन पीसीबी ने कैलेंडर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। नजम सेठी अगर यह कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है तो यह बेबुनियाद है।”


भारत के ग्रुप में पाकिस्तान की टीम
एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालीफायर टीम खेलेगी। संयुक्त अरब अमीरात में हुए पिछले एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था और यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में उतरेगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने की वजह से यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

एसीसी के कैलेंडर में क्या-क्या है?
एसीसी के कार्यक्रम में 2023-2024 के बीच कुल 145 वनडे और टी20 मैच खेले जाएंगे। 2023 में 75 और 2024 में 70 मैच होंगे। इसके अलावा, इमर्जिंग अंडर 23 एशिया कप वापस आ गया है और इस साल जुलाई में पुरुषों के लिए 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। यह टूर्नामेंट अगले साल दिसंबर में होगा लेकिन टी20 फॉर्मेट में होगा। इस साल जून में होने वाला महिला इमर्जिंग एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी।

Share:

Next Post

दिल्ली पहुंच गई मध्यप्रदेश के मंत्रियों की रिपोर्ट

Sat Jan 7 , 2023
मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल… कई नए चेहरे होंगे शामिल भोपाल। प्रदेश में 9 महीने बाद बजने वाले विधानसभा चुनाव के बिगुल से पहले मप्र में शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj cabinet) में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। इसमें आधे से ज्यादा मंत्री प्रभावित हो सकते हैं। कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव हो सकता है […]