खेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पृथकवास से बाहर आने की मिली अनुमति

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पृथकवास से बाहर आने की अनुमति दे दी है। अब पाकिस्तानी क्रिकेटर क्वींसलैंड पहुंचकर टी20 श्रृंखला के लिए प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “क्राइस्टचर्च में पृथकवास के दौरान व्यापक परीक्षण पूरा होने के बाद, कैंटरबरी डीएचबी के स्वास्थ्य अधिकारी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पृथकवास से बाहर आने की अनुमति दे दी है।”

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ”पाकिस्तानी टीम का पांचवां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12वें दिन हुआ जिसमें सभी नेगेटिव पाये गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिल है। पाकिस्तानी टीम अब क्वींसटाउन जायेगी जहां टी20 और टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास करेगी।”

बता दें कि पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस दौरे पर तलवार लटक रही थी। इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कोविड 19 प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से कई बार चेतावनी का भी सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान को 18 दिसंबर से आकलैंड में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दुनिया के सर्वोच्च गेमिंग बाजारों में शामिल हुआ भारत

Wed Dec 9 , 2020
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे युवा जनसंख्या वाला भारत दुनिया में सर्वोच्च गेमिंग बाजारों में से एक बन रहा है। दिलचस्प गेमिंग के लिए गेमर्स तेजी से कंप्यूटर आधारित गेमिंग की ओर रुख कर रहे हैं। यह बात वेस्टर्न डिजिटल के ‘नैक्स्ट-जन गेमर्स’ शोध-1 में सामने आई है। उत्साह, मनोरंजन व चुनौती कंप्यूटर गेमिंग की […]