खेल

पाकिस्तान ने ड्रा कराया तीसरा टेस्ट, इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज, एंडरसन ने पूरे किये 600 टेस्ट विकेट

साउथैंप्टन। इंग्लैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में खेला गया तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच पाकिस्तान ने ड्रॉ करा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 10 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। तीसरे मैच में 7 विकेट लेने के साथ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे करे।

मैच के पांचवें दिन पाकिस्तान ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी में चार विकेट पर 187 रन बनाकर मैच ड्रा करा दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने पली पारी में आठ विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इंग्लैंड की तरफ से जक क्राउली ने 267 रन और जोश बटलर ने 152 रन की शानदारी पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान को फालोआन खेलना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज टेस्ट ड्रा कराने में सफल रहे। बाबर आजम 63 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 2 और ब्रॉड ने 1 विकेट लिया।

मैच में एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन गए हैं। एंडरसन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) आगे हैं। यह तीनों स्पिन बॉलर हैं। कोरोना के बीच इंग्लैंड ने लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले उसने जुलाई में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा और तीसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।

Share:

Next Post

राज्यपाल ने ममता बनर्जी से पूछा : कहां हुआ है 12 लाख करोड़ का निवेश

Wed Aug 26 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सीएम को एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने पूछा है कि शिखर सम्मेलन के जरिए 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश का जो दावा राज्य सरकार कर रही है वह कहां-कहां हुआ है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा […]