विदेश

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी को रद्द करेगी पाकिस्तान सरकार


इस्‍लामबाद । पाकिस्तान सरकार (Pakistan government) ने कहा है कि वह 16 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) नवाज शरीफ (Nawaz Sharif ) का पासपोर्ट रद्द (cancel passport) कर देगी। शरीफ (70) पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के प्रमुख हैं। वह पिछले साल नवंबर से लंदन में रह रहे हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी।

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए गए हैं। इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें घोषित अपराधी करार दिया था। गृह मंत्री रशीद अहमद ने पूछने पर पत्रकारों से कहा, ‘(हम) 16 फरवरी को नवाज शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देंगे।’

उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। इस बीच गृह मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार मिर्जा शहजाद अकबर ने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के अधिकारियों से नवाद शरीफ को निर्वासित करने का अनुरोध किया है। हालांकि पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच किसी तरह की कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

Share:

Next Post

संक्रमण के स्रोत का पता लगाने से रोक रहा चीन, कारण बहुत बड़ा है

Thu Dec 31 , 2020
बीजिंग । दक्षिण चीन में घने जंगलों से घिरी घाटियों में खदानों की सुरंग है जिसमें चमगादड़ों का जमावड़ा होता था। इन्हें अब तक कोरोना का सबसे करीबी स्रोत माना जाता है। इस इलाके को लेकर बहुत रुचि है क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस के स्रोत के संकेत मिल सकते हैं। इस बीमारी ने दुनियाभर […]