विदेश

Pakistan: अकेले होते जा रहे हैं इमरान खान! उनके एक और करीबी ने पार्टी छोड़ी

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) अकेले पड़ते जा रहे हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf- PTI) के 3 और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इनमें इमरान की करीबी सहयोगी रहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिरीन मजारी (Former cabinet minister Shireen Mazari), खान के फाइनेंसर फैयाज-उल-चौहान (faiyaz-ul-chauhan) और चौधरी फवाद हुसैन (Chaudhary Fawad Hussain) शामिल हैं।

फवाद चौधरी ने बुधवार (24 मई) को ट्वीट कर कहा, “मेरे पहले के बयान जिसमें मैंने 9 मई की घटनाओं की स्पष्ट रूप से निंदा की थी, उस पर आगे बढ़ते हुए अब मैंने राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला किया है, इसलिए मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और मैं इमरान खान से अलग हो रहा हूं।”


बता दें कि फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री थे. उनका कार्यकाल 14 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक रहा था. हाल ही में उन्हें पाकिस्तानी पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था, जब 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा और आगजनी हुई थी. उन पर PTI वर्कर्स को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगा. पुलिस को देखकर वह कार से उतरकर चुपके से कहीं भाग रहे थे, तभी उनकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उनके सुर बदल गए।

11 केसों में आरोपी हैं फवाद हुसैन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से अलग होने तक फवाद के खिलाफ पाकिस्तान में 11 केस चल रहे थे, जिनमें से एक केस नल की चोरी से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि उनके उूपर सत्ता का दवाब था, इसलिए उन्होंने इमरान की पार्टी छोड़ दी है. कई जानकारों का कहना है कि इससे इमरान का हौसला टूटेगा. अब तक उनके कई सहयोगी उनका साथ छोड़ चुके है।

Share:

Next Post

LG को यमुना सफाई समिति का अध्यक्ष बनाने के फैसले को चुनौती, SC पहुंची दिल्ली सरकार

Thu May 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government ) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) को यमुना पर बनी उच्च-स्तरीय समिति (High-level committee on Yamuna) का बतौर अध्यक्ष नियुक्त (appointed chairman) करने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में […]