नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्वी पंजाब प्रांत (East Punjab Province) के साहिवाल जिले (Sahiwal districts) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जैसे दिखने वाले शख्स को देखकर लोग हैरान हैं। हुबहू ट्रंप जैसा दिखने वाले इस शख्स को देख पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाएगा। यह शख्स पंजाबी गाना (Punjabi Song) गाते हुए सड़क पर खीर बेच रहा है। लोगों का कहना है कि हमें ऐसा लग रहा है कि जैसे ट्रंप खुद हमारे शहर में खीर बेचने आए हैं। जब वो खीर खिलाने के लिए गाना गाते हैं तो हम उनके पास चले जाते हैं।
इस शख्स का नाम सलीम बग्गा है। सलीम न केवल अपनी अनोखी शक्ल बल्कि गजब की गायकी से भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इलाके के एक निवासी मोहम्मद यासीन ने कहा, “हमें ऐसा लगता है जैसे ट्रंप खीर बेचने आए हैं।” यासीन ने कहा, “जब वह खीर बेचने के लिए गाते हैं, तो हम उनके पास चले आते हैं।”
बग्गा रंगीन लकड़ी की गाड़ी से खीर परोसते हैं, उन्होंने खुद को सर्दी से बचाने के लिए बेज रंग की सलवार कमीज और काली जैकेट पहन रखी है। लोगों का ध्यान खींचने के लिए वो पंजाबी गाने गाते हैं।
नीचे वीडियो में आप सलीम को गाते हुए देख सकते हैं-
बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया था। ट्रंप तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। इस बीच ट्रंप जैसा दिखने वाले सलीम बग्गा को पाकिस्तान में लोग पाकिस्तानी डोनाल्ड ट्रंप बता रहे हैं। लोग उनकी ठेली पर खीर खाने आते हैं। सेल्फी खिंचाते हैं और जमकर तारीफ करते हैं। स्थानीय निवासी इमरान अशरफ ने कहा, “खीर वाकई बहुत स्वादिष्ट है… हम उनसे बात करते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं, और हम अपने दोस्तों को बताते हैं कि हमने ट्रंप के साथ ये तस्वीरें ली हैं।”
ट्रंप को न्यौता
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को निमंत्रण देते हुए बग्गा ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप साहब, आप चुनाव जीत गए हैं, अब यहां आएं और मेरी बनाई खीर खाएं, आपको बहुत मजा आएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved