विदेश

पाकिस्तान : पीआईए ने विभिन्न आरोपों में 54 कर्मचारियों को निकाला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने विभिन्न आरोपों में 54 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इन कर्मचारियों पर गलत दस्तावेज, भ्रष्टाचार, स्मलिंग, नार्कोटिक्स में संलिप्तता और सरकारी रिकॉर्ड चोरी करने का आरोप है।
इन कर्मचारियों को इंक्वायरी और समिति की रिपोर्ट में इन पर लगे आरोपों में दोषी पाए जाने पर बाहर करने की कार्रवाई की गई है।
हालांकि 13 अन्य कर्मचारियों को उनकी लगन और प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया गया है जबकि 7 अन्य को मोनेटरी अवॉर्ड भी दिए गए हैं।
पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि जांच समिति द्वारा की गई जांच के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट में इन 54 कर्मचारियों पर लगे आरोप सही साबित हुए हैं, जिसके आधार पर इन्हें निकाल दिया गया है।
पीआईए के मानव संसाधन विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी भी संस्था में काम करने वाले कर्मचारी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही जो कर्मचारी इन नियमों का पालन ना करें, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Share:

Next Post

नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई:एक हजार किलो से ज्यादा डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Sat Oct 3 , 2020
जयपुर। नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा से एक किलो से ज्यादा डोडा पोस्त एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारम्भिक जांच पडता में सामने आया कि आरोपित यह डोडा पोस्त ट्रक द्वारा झारखंड से लेकर जोधपुर ले जाया जा रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा […]