img-fluid

पाकिस्तान ने रास्ता देने से किया इनकार फिर…आ गया भारतीय वायुसेना का बयान

May 23, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar) जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार को भयानक तूफ़ान (हेलस्टॉर्म) और टर्बुलेंस का शिकार हुई थी, विमान को पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने एयरस्पेस में घुसने की अनुमति नहीं दी थी. इससे 227 पैसेंजर्स की जान खतरे में पड़ गई. इसके बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग तक उसकी मदद की, यह जानकारी भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने दी.

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी NOTAM A0220/25 के तहत भारत में रजिस्टर्ड नागरिक और सैन्य विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद है और यह 23 मई की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा. इसी आधार पर लाहौर ATC ने अनुमति नहीं दी थी.


भारतीय नॉदर्न एरिया कंट्रोल (Northern Area Control) ने तुरंत IndiGo के पायलट को सलाह दी और दिल्ली कंट्रोल से समन्वय शुरू किया. पायलट को लाहौर कंट्रोल की फ्रीक्वेंसी भी दी गई, ताकि अगर इमरजेंसी अनुमति मिले तो इस्तेमाल की जा सके. पाकिस्तान से इजाजत नहीं मिलने पर विमान को वैकल्पिक मार्ग से श्रीनगर की ओर मोड़ा गया. यहां से भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण अपने हाथ में लिया और पायलट को रियल-टाइम कंट्रोल वेक्टर और ग्राउंड स्पीड अपडेट देकर सुरक्षित लैंडिंग करवाई.

विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और जब यह अमृतसर के पास था, तब पायलट को मौसम खराब दिखा और उसने लाहौर ATC (Air Traffic Control) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में कुछ समय के लिए जाने की अनुमति मांगी. ताकि टर्बुलेंस से बचा जा सके. लेकिन पाकिस्तानी ATC ने अनुमति देने से मना कर दिया.

इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम में ओले झेलने पड़े, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित की. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं. वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

Share:

  • बिश्नोई गैंग का सरगना गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड से है कनेक्शन

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) के फर्जी पासपोर्ट मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल सरकार (Rahul Sarkar) के रूप में हुई है। NIA ने आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने सिंगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved