विदेश

पाकिस्तान : यूट्यूबर लड़की से छेड़छाड़, 400 पर केस दर्ज

लाहौर। पाकिस्तान(Pakistan) के स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान(Minar-e-Pakistan) पर एक यूट्यूबर लड़की (YouTube girl) को परेशान करने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में लाहौर पुलिस ने 400 लोगों पर मामला दर्ज (Case on 400 people) किया है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।



वीडियो में प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से कार्रवाई करने का आह्वान किया गया था। घटना 14 अगस्त को हुई थी जब सैकड़ों युवा मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर आजादी का जश्न मना रहे थे। वीडियो में सैकड़ों युवक एक लड़की को हवा में उछालते, घसीटते, उसके कपड़े फाड़ते और छेड़खानी करते देखे जा सकते हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘मंगलवार को वीडियो वायरल होने बाद पुलिस ने लड़की से प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा।’ उन्होंने बताया कि लड़की दहशत में थी और आपबीती सुनाते हुए रोने लगी। लड़की ने प्राथमिकी में कहा कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्य स्वतंत्रता दिवस का वीडियो बनाने के लिए आजादी चौक गए थे।

Share:

Next Post

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ मनाया जीत का जश्र, वायरल हो रही फोटो

Thu Aug 19 , 2021
  नई दिल्ली।विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड (England) को 151 रनों से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया (Team India) ने इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीम के बीच अब […]