बड़ी खबर

पाकिस्तानी आपूर्तिकर्ता ने हथियार मुहैया कराए थे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए : एनआईए सूत्र


नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों (NIA Sources) ने दावा किया है कि (Claimed that) पिछले साल (Last Year) पंजाबी गायक और राजनेता (Punjabi Singer and Politician) सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए (For the Murder of Sidhu Musewala) एक पाकिस्तानी आपूर्तिकर्ता (A Pakistani Supplier) ने हथियार मुहैया कराए थे (Provided Arms) ।


पाकिस्तानी सप्लायर की पहचान हामिद के रूप में हुई है जो फिलहाल दुबई में रहता है। यह नाम शाहबाज अंसारी नाम के शख्स से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसे 2022 में एनआईए ने गिरफ्तार किया था। “शाहबाज अंसारी, मूसेवाला की हत्या में हथियार आपूर्तिकर्ता और लॉरेंस गिरोह के बीच एक बिचौलिया था। उसे एनआईए ने 8 दिसंबर 2022 को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान दो हवाला ऑपरेटरों हामिद और फौजी के नाम सामने आये हैं।

एक सूत्र ने कहा, “एनआईए की पूछताछ के दौरान, शाहबाज अंसारी ने स्वीकार किया कि वह कई बार दुबई गया था और उस दौरान फौजी नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जो एक पाकिस्तानी नागरिक है और दुबई में हवाला ऑपरेटर के रूप में काम करता है।”

पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा कम किए जाने के 24 घंटे के भीतर 29 मई 2022 को मनसा में उनके पैतृक गांव के पास बदमाशों ने 29 वर्षीय मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वह महिंद्रा थार एसयूवी चला रहे थे, जब 10-12 हमलावरों ने गायक और उनके दो दोस्तों पर करीब से 20 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं। मूसेवाला को आठ गोलियां लगी थीं।

Share:

Next Post

सीक्रेट जगह पर सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है ATS

Mon Jul 17 , 2023
नई दिल्ली: मोबाइल पर पबजी गेम (pubg game on mobile) खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला (Pakistani women) अपने प्रेमी सचिन (Lover Sachin) के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आ गई. एक तरफ जहां उनकी लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी […]