बड़ी खबर

पाकिस्तान का दावा, भारतीय पनडुब्‍बी हमारे जल क्षेत्र में कर रही थी घुसपैठ

कराची। पाकिस्‍तानी नौसेना (Pakistani Navy) ने पुष्टि की है उनके जलक्षेत्र (watershed) में घुसपैठ (intrusion) की कोशिश कर रही भारत (India) की एक पनडुब्‍बी (submarine) की पहचान की और उसका रास्‍ता रोक दिया। पाक नौसेना ने एक वीडियो (Video) जारी किया और कहा कि अरब सागर में हुई यह घटना 16 अक्‍टूबर की है जिसमें एक पनडुब्‍बी दिखाई दे रही है। उसने कहा कि यह इस तरह की तीसरी घटना है जब पाकिस्‍तानी नौसेना (Pakistani Navy) के निगरानी विमान surveillance aircraft) ने भारतीय पनडुब्‍बी को डिटेक्‍ट किया है।


इस बीच भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से घटना पर अभी कोई बयान नहीं आया है। पाक नौसेना (Navy)ने कहा कि वे समुद्र में लगातार निगरानी कर रहे हैं और इसी दौरान भारतीय पनडुब्‍बी (Indian submarine) को घूमते देखा गया । पाकिस्‍तान (Pakistan) का कहना है कि उसने मार्च 2019 में भी भारत की एक पनडुब्‍बी को अरब सागर (Arabian Sea) में डिटेक्‍ट किया था । भारतीय पनडुब्‍बी पाकिस्‍तानी जलसीमा में मौजूद थी। पाकिस्‍तान ने दावा किया था कि पनडुब्‍बी को आसानी से नष्‍ट कर सकते थे लेकिन वे शांति को मौका देना चाहते हैं। पाक ने कहा कि वह भारतीय पनडुब्‍बी पर नजर बनाए हुए है।

Share:

Next Post

लोगों के साथ मछली पकड़ते नजर आए तेजस्वी यादव

Tue Oct 19 , 2021
मुंगेर । राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) सोमवार को मुंगेर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने तारापुर (Tarapur) में नुक्कड़ सभा की, वहीं इसी दौरे का एक वीडियो (Vedio) तेजस्वी ने सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया, जिसमें वो मछली पकड़ते […]