देश

लोगों के साथ मछली पकड़ते नजर आए तेजस्वी यादव


मुंगेर । राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) सोमवार को मुंगेर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने तारापुर (Tarapur) में नुक्कड़ सभा की, वहीं इसी दौरे का एक वीडियो (Vedio) तेजस्वी ने सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया, जिसमें वो मछली पकड़ते नजर आए (Seen fishing) । उनके इस देसी अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।


दरअसल तारापुर विधानसभा में खडगपुर अनुमंडल में चुनाव प्रचार से लौटते समय तेजस्वी यादव ने देखा कि कुछ बच्चे खेत में पटवन के लिए बनाई गई नहर में मछली पकड़ रहे हैं। ऐसे में वो खुद को रोक नहीं सके और गाड़ी रोककर उनके पास पहुंचे और खुद भी मछली पकड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोग तेजस्वी के अंदाज को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के देसी अंदाज से जोड़ रहे हैं। गौरतलब है कि, चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव भी इस तरह के प्रयोग करते थे, वो भैंस पर चढ़ प्रचार किया करते थे। बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ठेंठ गंवई अंदाज में प्रचार करने के लिए लालू यादव का अपना अलग तरीका होता था। ऐसे में तेजस्वी का मछली पकड़ना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि, ‘राजनीति हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र, स्थिर हाथ, धैर्य दिमाग और दृढ़ता के साथ हमेशा सकारात्मक फल देता है। बीजेपी या नीतीश कुमार के विपरीत मुझे किसी का घर जलाना पसंद नहीं है। वे शांत पानी में मछली पकड़ते हैं। दरअसल तेजस्वी का आशय यह है कि वे धीरे-धीरे सबकुछ कर लेंगे। वे अपने ध्‍येय और काम पर लगे हुए हैं।इसके पहले तेजस्वी यादव ने मुंगेर के तारापुर जनता से उपचुनाव में आरजेडी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष में अधिक सीटों का अंतर नहीं है, दो सीटें और मिल गईं तो खेला हो जाएगा। बिहार की दो विधानसभा सीटों पर (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।

Share:

Next Post

Corona को देखते हुए घर में ही मनी ईदमिलादुन्नबी

Tue Oct 19 , 2021
शहर में जुलूस नहीं निकले, मस्जिदों में हुई तिलावत-आज पैगंबर का जन्म दिन है उज्जैन। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर शहर का मुस्लिम समाज आज ईद-ए-मिलादुन्नबी मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार भी मुस्लिम इलाकों में निकलने वाले जुलूस को जिला प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है। घरों और मस्जिदों […]