मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इस वक्त काफी चर्चा में हैं। उन्होंने सलमान की फिल्म ”किसी का भाई किसी जान” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कुछ दिनों पहले पलक (Palak Tiwari) ने सलमान खान (Salman Khan) के सेट का एक नियम बताया था। पलक (Palak Tiwari) ने बताया कि सलमान के सेट पर काम करने वाली सभी लड़कियों को ऐसे कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया जाता था जिससे उनका शरीर ठीक से ढका रहे। पलक तिवारी के इन बयानों के बाद से चर्चा में आ गई थी। अब पलक ने इस बयान पर सफाई दी है।
View this post on Instagram
पलक और इब्राहिम अली खान के नाम की चर्चा
पलक तिवारी का नाम पिछले कुछ दिनों से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि इन खबरों पर पलक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पलक का यह भी कहना है कि इब्राहिम सिर्फ मेरा एक अच्छा दोस्त है और वह उसे अच्छी तरह से नहीं जानती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved