उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पंचायत चुनाव..जिले में 1714 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 6 जून-मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन शुरू

उज्जैन। जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने जा रहे पंचायत चुनावों के लिए 1714 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी प्रारंभ हो गया है। पंचायत चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार 6 जून तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेेंगे। सोमवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गठित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंकिता धाकरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दांगी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में जानकारी दी गई कि त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 मई सोमवार से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है।


इसके अलावा सीटों के आरक्षण के सम्बन्ध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन प्रारम्भ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तारीख 6 जून को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि जिले में कुल 1714 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये पदेन रिटर्निंग अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, जिला स्तरीय सहायक रिटर्निंग अधिकारी और विकास खण्ड स्तरीय सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष आवश्यक सुझाव दिये। कलेक्टर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में पूर्ण रूप से निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जायेंगे।

कांग्रेस की सभी मांगें मानी
पंचायत चुनाव एवं निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने कई बिंदुओं पर सिलसिलेवार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के समक्ष मांग उठाकर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव व्यवस्था की मांग की, जिसमें पंचायत चुनाव में अनुमतियों को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने, शिकायत के लिए एक फोन नंबर व मेल आईडी गठित करने तथा चुनाव आचार संहिता व सिविल सर्विस कोर्ट के अंतर्गत शिकायत का निराकरण 24 घंटे में करने की मांग की गई थी, जिस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने आश्वस्त किया कि कल होने वाली जिला स्तरीय अधिकारी एवं चुनाव कर्मचारियों की मीटिंग में वे निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु जिले में निर्देश देंगे।

Share:

Next Post

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी-रवि भदौरिया

Tue May 31 , 2022
भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दों को लेकर घर-घर जाएगी कांग्रेस पार्टी की बैठक में हुआ निर्णय-लोगों के बीच काम करने वाले कार्यकर्ता को ही दिया जाएगा टिकिट उज्जैन। कांग्रेस कार्यालय पर कल सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक करीब साढ़े 3 घंटे चली। शहर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद […]