देश

अचानक रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, CCTV फुटेज देखकर कॉलोनी में मची दहशत

महाराष्ट्र। मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में एक तेंदुए के घूमते हुए वीडियो ने इलाके में रहने वालों में दहशत फैला दिया है. वीडियो में तेंदुए को एक गेटेड कॉलोनी के अंदर चलते हुए और फिर लोहे के गेट के ठीक सामने बैठे हुए देखा जा सकता है. कुछ देर बाद तेंदुआ अचानक खड़ा हो जाता है और अंधेरे वाली जगह की ओर जाने लगता है. वन विभाग सीसीटीवी फुटेज से तेंदुए की पहचान करने में कामयाब हो गए. अधिकारियों ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि वे क्षेत्र में गश्त करेंगे. ग्रामीणों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

रिहायशी इलाके में घुसकर तेंदुए ने मचाया आतंक

आरे कॉलोनी और फिल्म सिटी से घिरा गोरेगांव ईस्ट, जंगली जानवरों द्वारा आवारा कुत्तों के रूप में आसान शिकार की तलाश में अक्सर जाना जाता है. अक्सर इन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की हरकत कैद हो जाती है. घटना के एक अन्य वीडियो में एक तेंदुआ एक गेट वाली इमारत से गुजरते हुए दिखाई दे रहा है. एक और वीडियो में तेंदुए को नीचे चलते हुए दिखाया गया है जो एक वाहन पार्किंग क्षेत्र प्रतीत होता है.


सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ सबकुछ

इन इलाकों में जहां तेंदुए का दिखना आम बात है, वहीं कई बार ये खतरनाक भी हो जाते हैं. पिछले साल सितंबर में आरे मोहल्ले में तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था. औरत ने जानवर को लाठी से मारा, जिसके बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया. कुछ दिन बाद इसी इलाके में तेंदुए ने 14 साल के एक बच्चे को घायल कर दिया था. लड़का रात में सड़क पर टहल रहा था कि उस पर जानवर ने हमला कर दिया. लड़के की चीख पुकार सुनकर उसके दोस्त मदद के लिए दौड़े और फिर तेंदुआ भाग गया. लड़के के गले, मुंह और सिर पर चोट के निशान थे. कथित तौर पर एक महीने के भीतर क्षेत्र में आठवां ऐसा हमला था.

Share:

Next Post

लोहा-इस्पात के बाद अब देश-विदेश में फैलेगी जमशेदपुर के पन्ना की चमक

Tue Jan 18 , 2022
रांची । झारखंड (Jharkhand) का पूर्वी सिंहभूम यानी जमशेदपुर (Jamshedpur) लोहा-स्टील के बाद (After Iron and Steel) अब देश-विदेश में फैलेगी (Will spread in the Country and Abroad) बेशकीमती पन्ना (Emerald) की चमक (Brightness) । राज्य सरकार के खान एवं भू-तत्व विभाग ने पन्ना के दो खनन ब्लॉक(Two Mines block) की नीलामी (Auction) की तैयारी […]