मनोरंजन

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने भी किया था काम, बाद में काट दिए गए सीन; 19 साल बाद हुआ खुलासा

मुंबई। पंकज त्रिपाठी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओें में से एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों में खास जगह बनाई है। दो बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता पंकज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 19 साल पहले आई ऋतिक रोशन की एक फिल्म का वह भी हिस्सा थे, लेकिन फाइनल एडिट में उनके सीन कट गए।

द लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ”अखबार में ये खबर छपी थी कि मैं लक्ष्य में हूं तो मुझे बुरा लगा, क्योंकि जो लोग अखबार पढ़ते और फिर मुझे फिल्म में नहीं देखते तो उन्हें लगता कि मैंने झूठ बोला है। सिनेमा झूठ है, हम कहानी बनाते हैं और उसे पर्दे पर दिखाते हैं, लेकिन मैं असल जिंदगी में झूठ बोलने से परहेज करता हूं। अखबार में आएगा बिहार का लाल पर बिहार का लाल तो पिक्चर में नहीं है।”


अभिनेता ने यह भी साझा किया कि कैसे उन्हें ‘फुकरे 2’ के पोस्टर में शामिल नहीं किया गया था, और एक वीएफएक्स टाइगर को भी पोस्टर में जगह दी गई थी। उन्होंने कहा, “मुझे कभी लॉन्च नहीं किया गया और मुंबई में मेरा कोई गॉडफादर या दुश्मन नहीं है। फुकरे 2 के पोस्टर पर उन्होंने मुख्य अभिनेताओं के साथ एक बाघ की तस्वीर लगाई। मैंने उनसे कहा, ‘यह वीएफएक्स टाइगर है, उसे करियर नहीं बनाना है। मुझे बनाना है। आप बाघ की जगह मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन यह यात्रा है। समय इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने हाल ही में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह के साथ फुकरे 3 में अभिनय किया। यह फिल्म 28 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है। यह फिल्म 93 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

Share:

Next Post

Israel-Hamas War: फिलिस्तीन में भोजन और दवाओं का संकट, भारत ने पहुंचाई 38.5 टन राहत सामग्री

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्ली। भारत ने इस्राइल-हमास युद्ध के चलते खाने-पीने के सामान और दवाओं की कमी से जूझ रहे फलस्तीनियों के लिए मानवीय मदद भेजी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रविवार सुबह आठ बजे उड़ा भारतीय वायुसेना का सी-17 परिवहन विमान करीब 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर शाम को […]