• img-fluid

    paralympic games 2024: ईरान के एथलीट की बड़ी गलती, भारतीय खिलाड़ी को मिला गोल्ड मेडल

  • September 08, 2024

    नई दिल्‍ली । पेरिस पैरालंपिक 2024(paris paralympics 2024) में शनिवार 7 सितंबर को कुछ अजीब घटना (Strange incident)इन खेलों में घटी। पुरुषों की भाला फेंक एफ41 फाइनल में नाटकीय प्रदर्शन(Dramatic showdown in the final) के बीच भारतीय खिलाड़ी (Indian Players)को सिल्वर मेडल (Silver Medal)की जगह गोल्ड मेडल मिला। इसके अलावा जो खिलाड़ी चौथे नंबर पर था और उसने पदक जीतने की आस छोड़ दी थी, उसे भी पोडियम पर खड़े होने का मौका मिला। ये सब हुआ, ईरान के एक खिलाड़ी की गलती थी। ईरानी खिलाड़ी सादेघ बेत सयाह को पोडियम पर खड़े होने से पहले अयोग्य घोषित किया गया और इस वजह से भारत के नवदीप सिंह को रजत पदक की जगह स्वर्ण पदक मिला।


    यह पुरुषों की भाला एफ41 श्रेणी में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। इस तरह नवदीप सिंह ने इतिहास रचा। फाइनल में नवदीप का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर के थ्रो के साथ शानदार वापसी की। तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले नवदीप के तीसरे थ्रो ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 47.32 मीटर के विशाल थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया और बढ़त बना ली। हालांकि, ईरानी थ्रोअर सादेघ ने अपने पांचवें प्रयास में भारतीय खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 47.64 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया। फाइनल की समाप्ति के कुछ समय बाद ईरान के खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके कारण नवदीप का सिल्वर मेडल गोल्ड में तब्दील हो गया।

    दरअसल, सादेघ बेत सयाह को बार-बार आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने के लिए अयोग्य घोषित किया गया। वह अपनी हरकतों से स्वर्ण पदक गवां बैठे। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के नियम एथलीटों को आयोजन में कोई भी राजनीतिक संकेत देने से रोकते हैं और सयाह को गैर-खेल/अनुचित आचरण के लिए अंतिम परिणामों से बाहर कर दिया गया था। इस स्पर्धा का रजत विश्व रिकॉर्ड धारक चीन के सन पेंगजियांग (44.72) के नाम रहा, जबकि इराक के नुखाइलावी वाइल्डन (40.46) ने कांस्य पदक जीता। एफ41 श्रेणी छोटे कद के एथलीटों के लिए है।

    Share:

    उज्जैन: महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    Sun Sep 8 , 2024
    उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) के कोयला फाटक क्षेत्र (coal gate area) में 4 सितंबर को फुटपाथ (Sidewalks) पर हुए दुष्कर्म का वीडियो (Video) बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा (Superintendent of Police Pradeep Sharma) ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सलीम (mohammed salim) प्रकाश नगर नागदा का रहने वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved