बड़ी खबर

बंगलूरू में पार्टी से फैला संक्रमण, एक ही अपार्टमेंट के 103 लोग कोरोना पॉजिटिव

बंगलूरू। बंगलूरू में बीते दिनों हुई एक पार्टी के बाद एक अपार्टमेंट सोसाइटी के 103 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं मामला बंगलूरू के बोम्मानाहाली के एक अपार्टमेंट का है। वृहद बंगलूरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाले 1052 लोगों में से 103 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रसाद ने कहा, ‘हमने अपार्टमेंट में रहने वाले 1052 लोगों की जांच कराई है, एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी क्वारंटीन किए गए है। बीबीएमपी इसे लेकर सतर्क है और कई मानक लागू किए गए हैं। पॉजिटिव आने वालों को क्वारंटीन किया जा रहा है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सघन की जा रही है।’

96 संक्रमितों की आयु 60 वर्ष से ज्यादा : बीबीएमपी ने वायरस के वेरिएंट की जानकारी के लिए सैंपलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज के पास भी भेजा है। पॉजिटिव पाए गए 103 लोगों में से 96 लोगों की आयु 60 वर्ष से ज्यादा है। अधिकारियों ने बताया कि चार फरवरी को एसएनएन लेक अपार्टमेंट में पार्टी थी, जिसमें लगभग सभी अपार्टमेंट निवासी शामिल हुए थे।


अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन घोषित किया : बोम्मानाहाली जोन के संयुक्त आयुक्त एम रामकृष्ण ने बताया कि पॉजिटिव आए अधिकतर लोग एसिम्टोमैटिक (जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिखते)हैं। हमने स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि किराने का सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुएं अपार्टमेंट में लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं।

यात्रा का बना प्लान तब हुई जानकारी : अपार्टमेंट के लोगों को संक्रमण के प्रसार की जानकारी तब हुई जब कुछ लोगों ने अपनी देहरादून यात्रा से पहले कोरोना जांच कराई। इससे पहले 14 फरवरी को कवल बायरासांद्रा के एक नर्सिंग संस्थान के 40 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे। प्रसाद ने कहा था कि ये छात्र-छात्राएं केरल में अपने घरों की यात्रा करने के दौरान वायरस की चपेट में आए थे।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स शिखर पर पहुंचकर लुढ़का

Tue Feb 16 , 2021
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52517 अंक के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया था। लेकिन अंत में यह 50 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 52104 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 1.25 अंक […]