बड़ी खबर

स्पाइसजेट विमान में महिला चालक दल सदस्य से दुर्व्यवहार करने वाला यात्री गिरफ्तार


नई दिल्ली । दिल्ली-हैदराबाद (Delhi-Hyderabad) स्पाइसजेट विमान में (In SpiceJet Flight) महिला चालक दल सदस्य से (With Female Crew Member) दुर्व्यवहार करने वाले (For Misbehaving) यात्री (Passenger) को एयरलाइन सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर (On Complaint of Airline Security Officer) गिरफ्तार कर लिया गया (Arrested) । एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान दिल्ली के जामिया नगर निवासी अबसार आलम के रूप में हुई है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोमवार को शाम 4:39 बजे दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक यात्री के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन आया। अधिकारी ने कहा, “पीसीआर कॉल स्पाइस जेट एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने की थी। अबसार अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था और उड़ान भरने के दौरान अबसार ने चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया। उसके बाद अबसार को स्पाइस जेट के सुरक्षाकर्मियों और पीसीआर के कर्मचारियों द्वारा उतार कर आईजीआई थाने ले जाया गया।”

पुलिस ने धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरलाइन ने कहा कि सोमवार को एसजी-8133 दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया, केबिन क्रू को परेशान किया ।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “23 जनवरी, 2023 को स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन विमान को एसजी-8133 (दिल्ली-हैदराबाद) संचालित करने के लिए निर्धारित किया गया था। दिल्ली में बोडिर्ंग के दौरान, एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया, केबिन क्रू को परेशान किया।” चालक दल ने पायलट-इन-कमांड (पीआईसी) और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया। प्रवक्ता ने कहा कि उक्त यात्री और एक सह-यात्री, जो एक साथ यात्रा कर रहे थे, को उतार दिया गया और सुरक्षा दल को सौंप दिया गया।

Share:

Next Post

शहर कांग्रेस का प्रभार मेहन्द्र जोशी को मिला

Tue Jan 24 , 2023
इंदौर। मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) ने आलाकमान के निर्देशों पर पार्टी में बड़ा बदलाव किया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अरविंद बागड़ी (Arvind Bagdi) की नियुक्ति की घोषणा के 24 घंटे […]