इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन दिन से पटवारी हड़ताल पर, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे

इंदौर। तीन दिन के सामूहिक अवकाश (Mass leave) के बाद 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल ( indefinite strike) पर गए पटवारियों (Patwaris) ने कलेक्टोरेट में धरना देने की तैयारी कर ली है। वे हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ करेंगे। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं तो मुंडन संस्कार करेंगे।


प्रदेशभर के 19 हजार पटवारियों के साथ इंदौर जिले के 300 से अधिक पटवारी हड़ताल पर गए हैं। जातिप्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, पीएम व सीएम किसान गिरदावरी जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां ठप पड़ गई हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है, जिसके लिए इन दिनों कलेक्टोरेट में कई आवेदक पहुंच रहे हैं, लेकिन पटवारियों की हड़ताल से ये प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इंदौर पटवारी संघ अध्यक्ष मनोज परिहार ने बताया कि कल से गंजी कंपाउंड स्थित परिसर में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।


किसान उतरेंगे समर्थन में
समयमान वेतनमान, भत्तों में बढ़ोतरी और कार्य के दौरान कई तरह की सुविधाएं पाने की मांग को लेकर पटवारी छह दिनों से हड़ताल पर हैं। तीन दिनों से अनिश्चितकलीन हड़ताल के समर्थन में किसान भी दल-बल के साथ उतरने की तैयारी कर रहे हैं। पटवारियों ने बताया कि लंबे समय से मांगें मुख्यमंत्री द्वारा पूरी नहीं की जा रही हंै। वहीं कुछ माह पूर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार व आरआई के पदों को डिप्टी कलेक्टर तक पदोन्नत कर दिया गया है, लेकिन प्रशासन की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले पटवारियों के साथ भेदभाव की रणनीति अपनाई जा रही है। सीमांकन और बंटांकन के लिए दी गई मशीनरी और मोबाइल भी पुराने हो चुके हैं, जिस कारण काम में देरी हो रही है। संघ द्वारा कई सालों से शासन को ज्ञापन सौंपकर इसकी जानकारी दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Share:

Next Post

कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधते ही छलक पड़े भाई बहनों के आंसू

Thu Aug 31 , 2023