देश मध्‍यप्रदेश

शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य : राज्यपाल

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा रक्षा सूत्र (defense thread) बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बहनों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य है। शिक्षित व्यक्ति जो भी कार्य करता है वह बेहतर होता है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें।


राज्यपाल को इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहन बी.के. अवधेश, बालिका गृह की प्रियंका एवं सलोनी विश्वकर्मा और एस.ओ.एस. बालग्राम की बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं।

Share:

Next Post

वैक्सीन के दोनों डोज लगवाकर स्वयं को करें कोरोना से सुरक्षित ,25 एवं 26 अगस्त प्रदेश में टीकाकरण महा-अभियान

Sun Aug 22 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रक्षाबंधन के अवसर प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा है कि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर स्वयं, परिवार, प्रदेश तथा देश को सुरक्षित करें। यह बहनों के लिए भाइयों की ओर से सच्चा तोहफा होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश […]