टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

Paytm पेमेंट्स बैंक की ये सेवाएं 15 मार्च के बाद नहीं करेंगी काम, देखें लिस्ट

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आरबीआई (RBI)ने पेटीएम पेमेंट्स(Paytm Payments) बैंक की सेवाओं (services)के लिए15 मार्च की समय सीमा(time limit) तय की है। कुछ 15 मार्च के बाद पूरी तरह बंद (Close)हो जाएंगी। कुछ सर्विसेज इसके बाद भी काम करना जारी रखेंगी। जैसे मनी विड्रॉल, रिफंड और कैश बैक, यूपीआई के जरिए पैसे की निकासी, ओटीटी पेमेंट्स आदि।

15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी ये सेवाएं

Money Withdrawal: पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स अपने एकाउंट या वॉलेट से मौजूदा राशि निकाल सकेंगे।

रिफंड और कैशबैक: पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से ब्याज प्राप्त सकते हैं, उसके पार्टर बैंक से रिफंड, कैशबैक और स्वीप-इन कर सकते हैं।


जब तक बैलेंस अमाउंट उपलब्ध है, तब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से निकासी या डेबिट आदेश (जैसे एनएसीएच आदेश) किया जा सकता है।

मर्चेंट पेमेंट: पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का यूज मर्चेंट पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है।

आप 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट बंद कर सकते हैं। यूजर के पास वॉलेट बंद करने और शेष राशि को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प होगा।

15 मार्च के बाद भी फास्टैग उपलब्ध होंगे, लेकिन बैलेंस रहने तक। बैलेंस खत्म होने के बाद यूजर को अधिक राशि जोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा।
यूजर के पास UPI या IMPS से अपने पेटीएम बैंक खाते से पैसे निकालने का विकल्प भी होगा।

मौजूदा शेष राशि का उपयोग मंथली ओटीटी भुगतान करके किया जा सकता है, हालांकि, 15 मार्च के बाद, इसे किसी अन्य बैंक खाते के माध्यम से करना होगा।

सबसे जरूरी बात: सेवाओं को काम करने के लिए, यूजर्स को सैलरी क्रेडिट, ईएमआई पेमेंट और अन्य फास्टैग को रिचार्ज करने की सुविधा के लिए एक और बैंक एकाउंट जोड़ना होगा या अपने बैंक खाते को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूसरे समर्थित बैंक खाते में बदलना होगा।

15 मार्च के बाद काम नहीं करेंगी ये सेवाएं

खातों के लिए टॉप-अप, फास्टैग या वॉलेट सर्विसेज।

यूजर्स किसी अन्य यूजर से पेटीएम बैंक खाते में पैसा रिसीव।

सैलरी या अन्य डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर।

पेटीएम द्वारा जारी फास्टैग बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर।

Share:

Next Post

BJP की नई रणनीति: राम मंदिर, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 के बाद अब CAA की गुगली

Tue Mar 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) (Citizenship Amendment Act-2019 (CAA) को लागू कर भाजपा (BJp) ने लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) में उतरने से पहले हिंदुत्व के तरकश में एक और तीर सजा लिया है। पार्टी की पूरी रणनीति बेरोजगारी, महंगाई और जाति गणना का सवाल खड़ा करने की कोशिश में जुटे विपक्ष […]