खेल विदेश

PCB चीफ बोले-भारत के बिना पाकिस्‍तान क्रिकेट का वजूद नहीं, उन्‍हीं के पैसों से चल रहे हम

इस्लामाबाद। न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) का दौरा रद्द होने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने जमकर बयानबाजी की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड pakistan cricket board (PCB) के चेयरमैन और पूर्व कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) भी अपने बयानों से सुर्खियों में आ गए थे. अब रमीज राजा(Ramiz Raja) एक और बयान चर्चा में है, जो उन्होंने भारत (India) को लेकर दिया है. PCB चीफ ने अंतर-प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में कुछ ऐसा कहा है जिसे पचाना पाकिस्तानियों के लिए मुश्किल होगा, लेकिन यही सच्चाई है.
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की फंडिंग से ज्यादा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पचास प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग से चलता है. वहीं, आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है. मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो सकता है.



PCB चीफ ने कहा, ‘पीसीबी आईसीसी को जीरो प्रतिशत फंडिंग देता है. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. एक निवेशक का तो ये भी कहना है कि अगर पाकिस्तान आने वाले टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत को हरा देता है तो पीसीबी के लिए एक ब्लैंक चेक तैयार मिलेगा’. रमीज राजा ने कहा कि अगर पीसीबी आर्थिक तौर पर मजबूत होता तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान टूर को यूं छोड़ कर नहीं जा सकती थीं.
रमीज ने कहा कि अगर हमारी क्रिकेट इकोनॉमी मजबूत होती तो हमारा इस्तेमाल नहीं किया जाता और ना ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें हमारे साथ ऐसी हरकतें कर पातीं. उन्होंने कहा कि बेस्ट क्रिकेट टीम बनाना और बेस्ट क्रिकेट की इकोनॉमी खड़ी करना, दो अलग-अलग चीजें हैं. इससे पहले रमीज एक इंटरव्यू में कहा था कि अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में हमारे निशाने पर सिर्फ भारत था, लेकिन अब हमारे निशाने पर दो और टीम हो गई हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने दौरा रद्द करके अच्छा नहीं किया है और हम इसका बदला मैदान पर लेंगे.

Share:

Next Post

लखीमपुरः अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, आशीष को आज दर्ज कराना है बयान

Fri Oct 8 , 2021
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष (Ashish) को आज यानि शुक्रवार को तलब किया है। पुलिस ने लखीमपुर में अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के घर पर नोटिस भी चस्पा किया है. उनके बेटे आशीष मिश्रा […]