भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नेता प्रतिपक्ष के ‘सीडी’ वाले बयान से PCC ने बनाई दूरी

  • कांग्रेस के किसी भी नेता ने नहीं दिया साथ

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद ने हाल ही में भाजपा नेताओं की सीडी होने को लेकर बयान जारी किया था। गोंविद के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी ने इस मामले में मुंह नहीं खोला है। फिलहाल सीडी के बयान पर गोविंद सिंह अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। सीडी को लेकर बयानबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष की गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास पर हुई मुलाकात को लेकर पीसीसी में कानाफूसी हो रही है।


विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद डॉ गोविंद सिंह ने दो दिन पहले अचानक सीडी को लेकर बयान जारी कर दिया था। जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया में कहा कि डॉ गोविंद सिंह संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता है। वे क्या इस तरह के बयान देकर ब्लेकमेल करना चाहते हैं। साथ ही कहा कि उनकी औकात है तो सीडी जारी करें। शर्मा के इस बयान को डॉ सिंह ने स्वीकार कर कहा कि उने पाास कई भाजपा और आरएएस के नेताओं की अश्लील सीडी है। वीडी शर्मा घर आ जाएं, सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह और वीडी शर्मा के बयान-विवाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कूद पड़े। उन्होंने गोविंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा- भजन की उम्र में गजल क्यों सुन रहे। ऐसी सीडी रखते क्यों हैं। खास बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष ने सीडी को लेकर जारी बयानवाजी के बीच गृहमंत्री से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चे जोरों पर हैं। इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष के बयान से पूरी तरह बनाई हुई है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने अभी तक न तो गोविंद सिंह का समर्थन किया है और न ही कोई प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस के नेता गोविंद के बयान पर प्रतिक्रिया देेने से भी बच रहे हैं।

Share:

Next Post

डिंडोरी जिले के जल्दा मुडिय़ा गांव में पेशा एक्ट से शराबबंदी

Thu Jan 5 , 2023
शराब बनाकर बेची या पी तो एक हजार रुपए का जुर्माना भोपाल। राज्य शासन ने 15 नवंबर को प्रदेश के अधिसूचित जिलों के 89 विकासखंडों में पेशा कानून लागू कर दिया है। इस कानून के तहत पंचायतों को विशेष अधिकार दिए गए हैं। इन्हीं अधिकारों का प्रयोग कर डिंडौरी जिले के मुडिय़ा गांव में शराबबंदी […]