उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नायब सूबेदार भंडारी की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग..शहीद की तरह दी बिदाई

नागदा। भारतीय थल सेना में नायब सूबेदार रहें हरीश भंडारी को शहरवासियों ने शहीद की तरह अंतिम बिदाई दी। बुधवार सुबह जी-ब्लॉक स्थित निवास से शुरू हुई अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या लोग दिवंगत भंडारी के अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुँचे। बिरलाग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरकर अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची। इस दौरान देशभक्ति तरानों और भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारोंं से नायब सूबेदार भंडारी को याद भी किया। अंतिम यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की गई। मुक्तिधाम पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ नायब सूबेदार भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने सलामी देकर अपने साथी को विदाई दी। हरीश जुलाई 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बीच वह रिटायर्ड भी हो गए थे। मगर सेना ने उन्हें वापस बुला लिया और नायब सूबेदार की रैंक पर नियुक्ति दी। ईएमई रेजिमेंट में पदस्थ हरीश वर्तमान में रांची में तैनात थे।



करीब छह महीने से वे बीमार थे और वे लखनऊ के सेना हॉस्पिटल में उपचाररत थे। 28 मार्च को इलाज के दौरान नायब सूबेदार भंडारी का निधन हो गय था। बुधवार को दिवंगत भंडारी का पार्थिव देह नागदा पहुंचा। साथ में महू से आएं 1 जेसीओ, 12 जवान व दिवंगत भंडारी की यूनिट के 1 जेसीओ व 2 जवानों ने दिवंगत भंडारी को सलामी दी। दिवंगत हरीश के पिता मोहन भंडारी का पूर्व में निधन हो चुका है। परिवार में माता, पत्नी दीपिका व भाई राजेंंद्र व बेटा हर्ष है। बेटे हर्ष ने पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले सेना के जवानों व स्थानीय नेताओं ने दिवंगत भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित दी। अंतिम यात्रा में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, रामसिंह शेखावत, आर्मी सेवा ग्रुप के राजेंद्र शेेखावत सहित गणमान्य शामिल हुए।

Share:

Next Post

कल नागदा पहुँचेंगे कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा

Thu Mar 31 , 2022
श्रीराम रथ यात्रा के लिए 9 पार्किंग स्थल बनाए-200 से ज्यादा के रिजर्व बल की डिमांड की नागदा। गुड़ी पड़वा के एक दिन पहले कल 1 अप्रैल को शहर में भव्य धार्मिक आयोजन होगा। हिंद सांस्कृतिक मंच द्वारा श्रीराम रथ यात्रा के बाद शिव पुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के प्रवचन व सवा लाख […]