इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नर्मदा नदी किनारे भंडारा करने जा रहे इन्दौर के लोग हादसे का शिकार, आइशर से भिड़ा ट्रक, दो महिलाओं की मौत

इंदौर। नर्मदा नदी (Narmada River) किनारे भंडारा करने आइशर (Eicher) से जा रहा एक परिवार सडक़ हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।


बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले आपसी रिश्तेदार परिवार मिलकर बीते 35 सासों से भूसामंडी क्षेत्र (Bhoosamandi Area) में नर्मदा किनारे भंडारा करने जाते है। इस बार भी वे आयशर से निकले थे, लेकिन नेमावर रोड़ (Nemavar Road) पर कन्नौद मंडी (Kannaud Mandi) के पास एक भूसे से भरी गाड़ी ने उनकी आयशर को टक्कर मार दी और दो महलिाओं की मौत हो गई। जिनकी मौत हुई है उनका नाम शगुन बाई और सीता बाई बताया जा रहा है। इसके अलावा इस घटना में घायल होने वालों का नाम रतलाम की लक्ष्मीबाई, निरंजरपुर देवास नाका का विकास पिता भरत, हरदा की प्रेमबाई पति मांगीलाल, विजय नगर का आशीष पिता बाबूलाल, मालवीय नगर की 15 वर्षीय रानी पिता संतोष, लसूडिय़ा मोरी की 31 वर्षीय आरती, खातेगांव का इंदर और स्कीम नं. 78 की भानु और बड़़ी कलमा की 55 वर्षीय महिला शामिल है। यह सभी लोग इन्दौर में इकट्ठा हुए और यहां से आइशर में संवार होकर भंडारे के लिए निकले थे। कुछ घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचाया गया है।

Share:

Next Post

Heart Attack से पहले शरीर देता है ये संकेत, इन्हें भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Thu Jun 2 , 2022
Heart Attack: कई बार लोगों को अहसास भी नहीं होता और अचानक से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि हार्ट को फिट (Healthy heart) रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके अनफिट होने पर आप पूरी जिंदगी दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि […]