देश राजनीति

दिल्ली में काम करने वाले यूपी के लोगों को मिलेगा मतदान के लिए एक दिन का अवकाश

नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी. अन्य राज्यों में रहने वाले यूपी के लोग अब मतदान करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों को मतदान के मद्देनजर एक बड़ी राहत का एलान किया गया. इसके तहत यूपी में मतदान के लिए दिल्ली में काम करने वाले लोगों को छुट्टी दी जाएगी.

दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते एक आदेश जारी किया था. जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान वाले दिन का अवकाश मिलेगा. हालांकि उनके वेतन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बतादें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. वहीं सरकार बनाने की उम्मीद भी जता रही है. दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य के लोग काम करते हैं.



उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. इन चरणों के तहत 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. साथ ही पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे. वहीं आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी.

Share:

Next Post

भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्‍म 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली। हर साल फिल्म जगत से जुड़े लोगों को ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स (Oscar Awards Nominations) का इंतजार रहता है. ऑस्कर 2022(Oscars 2022) के नॉमिनेशन्स की लिस्ट (Nominations List) सामने आ गई है और इस बार भारत से एक डॉक्यूमेंट्री मूवी (documentary movie from India) को ऑस्कर में एंट्री मिली है. ऑस्कर की फाइनल […]