उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP IT Raids: आयकर विभाग के निशाने पर इत्र कारोबारी, जानिए कौन हैं सपा MLC पुष्पराज उर्फ पम्मी जैन?

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर हुए एक्शन के बाद मानों इत्र कारोबारियों पर छापे की लाइन लग गई है. पीयूष जैन के ठिकानों से मिले नोटों के बंडलों की तस्वीरें अभी लोगों की आंखों में घूम ही रही थीं कि इस बीच साल के आखिरी दिन यानी आज कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी हो गई. सभी जगहों पर इत्र कारोबारियों के ठिकाने हैं.

जानकारी के मुताबिक, सिर्फ यूपी मे ही 50 ठिकानों पर छापेमारी हुई है. लगभग सभी छापे परफ्यूमरी (perfumery) से जुड़ा व्यापार करने वालों के यहां पड़े हैं. सभी पर टैक्स चोरी के आरोप हैं. शुक्रवार को हुई छापेमारी में सबसे बड़ा नाम पुष्पराज जैन का है. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी समाजवादी पार्टी से MLC हैं.

ये वही हैं जिन्होंने पिछले दिनों अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था. पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है. इसके साथ-साथ दोनों सुगंधित कंपाउंड बनाने के ही कारोबार से जुड़े हैं. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के अलावा भी कई इत्र कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है.

पंपी जैन के अलावा कौन-कौन कारोबारी निशाने पर
कन्नौज में ही कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां छापा पड़ा. याकूब के साथ-साथ लखनऊ में रहने वाले उनके भाई मोहसीन के यहां भी इनकम टैक्स विभाग के 4-5 अधिकारी पहुंचे. मोहसीन हजरतगंज में स्थित अपनी कोठी में रहते हैं. कन्नौज में इत्र के सबसे बड़े और पुराने कारोबारियों में गिने जाने वाले मलिक मियां के यहां भी छापेमारी हुई. छापेमारी का सिलसिला यहीं नहीं रुका. कानपुर के आनंदपुरी में इत्र कारोबारी अनूप जैन के यहां भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा. अनूप जैन उसी आनंदपुरी में रहते हैं जहां पीयूष जैन रहता है. इन्हें पीयूष जैन का करीबी माना जा रहा है. अनूप का पेट्रोल पंप भी है.


विदेश तक फैला है पंपी का कारोबार
कन्नौज के साथ-साथ पंपी जैन के मुंबई स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी हुई. पुष्पराज जैन की कम्पनी प्रगति एरोमा का रिजनल दफ्तर मुंबई में है, वहां पर भी छापेमारी हुई. बताया जा रहा है कि मुम्बई दफ्तर से दुबई, अबू धाबी समेत कई देशों में इत्र का इंपोर्ट किया जाता है. इसके अलावा मुंबई के मलाड में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था. ये जगह भी पुष्पराज जैन से जुड़ी है. यहां स्थित अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट में टीम आई थी, जो कि कुछ देर बाद लौट भी गई.

पंपी के सभी भाई करते हैं इत्र का कारोबार
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के चार भाई हैं. सवाई लाल जैन उनके पिता थे. अतुल जैन और पुष्पराज जैन परफ्यूम के बिजनेस को कन्नौज और कानपुर में देखते हैं, जबकि प्रभात जैन और पंकज जैन दोनों मुंबई में रहते हैं और मुंबई दफ्तर से व्यवसाय देखते हैं. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी करीब 18 फर्मों या कंपनियों से जुड़े हुए हैं.

पंपी प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स पी लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं. 1989 में अतुल कुमार सवाईलाल जैन, प्रभातचंद्र सवाईलाल जैन, पंकज सवाईलाल जैन और पुष्पराज सवाईलाल जैन को फर्म के निदेशक के रूप में शामिल किया गया था. इस कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर मुंबई में है. इसके अलावा पुष्पराज जैन उर्फ पंपी 12 और कंपनियों के निदेशक, 5 कंपनियों में पार्टनर रह चुके हैं.

समाजवादी पार्टी से MLC पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के घर छापेमारी पर राजनीति तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे.

Share:

Next Post

दो सड़क हादसों में पांच घायल...

Fri Dec 31 , 2021
खितौला व मदनमहल में हुए हादसे जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्रातंर्गत मढ़ा परसवारा में जहां एक बाईक सवार ने चार वर्षीय मासूम को टक्कर मारकर घायल कर दिया तो वहीं मदनमहल क्षेत्र में हुए बाईकों के बीच हुई भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये। तीनों ही मामलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर […]